साईं विहार काॅलोनी के लोगों ने मिसाल पेश की, 100 में से 60 घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग

रांची: जल संरक्षण को लेकर नगर निगम ने शहर के हर घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 31 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. इस आदेश का कितना असर शहर के लोगों पर पड़ा, यह तो डेड लाइन समाप्त हाेने पर पता चलेगा. परंतु शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 1:13 AM
रांची: जल संरक्षण को लेकर नगर निगम ने शहर के हर घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 31 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. इस आदेश का कितना असर शहर के लोगों पर पड़ा, यह तो डेड लाइन समाप्त हाेने पर पता चलेगा. परंतु शहर के रातू रोड स्थित साईं विहार काॅलोनी के लोगों ने इस मामले में शहर के अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस मोहल्ले में लगभग 100 घर हैं. इनमें से 60 घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 10 घरों में इसका निर्माण किया जा रहा है.
गरमी में भी नहीं सूखी बोरिंग : इस बार गरमी में मोहल्ले के 45 से अधिक घरों की बोरिंग फेल हो चुकी थी. सिर्फ एक मकान की बोरिंग नहीं सूखी. यहां मोहल्ले के लोग सुबह से ही पानी भरने को लेकर कतार में लगे रहते थे. यह घर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार का है. श्री कुमार अपने घर में वर्ष 2007 में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग करा चुके हैं. श्री कुमार ने कहा कि लोगों को हमने बताया कि अगर वे अपने-अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करायेंगे, तो उनके यहां भी कभी जल संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अपने-अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराना शुरू किया.
किसी ने आंगन में तो किसी ने सड़क किनारे रिचार्ज पिट का निर्माण कराया : जिन लोगों के घरों के आंगन में पर्याप्त जगह थी, उन्होंने अपने आंगन में रिचार्ज पिट का निर्माण करवाया. वहीं जिसके पास जमीन ज्यादा नहीं थी, उन्होंने सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर रिचार्ज पिट का निर्माण करवाया. एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने पर 15 से 20 हजार रुपये खर्च हुए़.

Next Article

Exit mobile version