गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप
रांची:सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली निवासी महिला रीता सिंह की लिखित शिकायत पर महेंद्र कुमार यादव पर गैंस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आरोपी का घर कोकर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप है. प्राथमिकी के अनुसार महिला का आरोप है कि महेंद्र कुमार […]
रांची:सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली निवासी महिला रीता सिंह की लिखित शिकायत पर महेंद्र कुमार यादव पर गैंस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आरोपी का घर कोकर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप है. प्राथमिकी के अनुसार महिला का आरोप है कि महेंद्र कुमार यादव ने उन्हें फोन पर बात कर बहन का संबंध बनाया. इसके बाद राखी बंधवायी. उसने महिला को 2011 में गैंस एजेंसी दिलवाने का वादा किया था.
इसके एवज में महिला ने उसे विभिन्न तिथियों में लाखों रुपये दिये, लेकिन महेंद्र यादव ने महिला को गैंस एजेंसी के पेपर नहीं दिये. पेपर मांगने पर वह महिला को यही कहता रहा कि आज देंगे, कल दे देंगे. जब महिला ने उस पर समाजिक दबाव बनाया, तब उसने कुछ पैसे दिये, लेकिन बकाया पैसा मांगने पर बाद में गाली-गलौज करने लगा. यह धमकी दी कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि महेंद्र कुमार यादव बिहार के एक बड़े नेता से उसके संबंध होने की बात कहता है.
महिला का कहना है कि गैस एजेंसी पाने के चक्कर में वह अपना सबकुछ बरबाद कर चुकी है. उसके तीन बच्चे हैं, जिन्हें पढ़ानाऔर पालना है. वह विधवा है. अगर उसे कानून की मदद नहीं मिली, तब उसकी और उसके बच्चों की जिंदगी बरबाद हो जायेगी. जिस शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उससे संबंधित एक ओवदन महिला ने पूर्व में एसएसपी के पास दिया था.
एसएसपी के आदेश पर महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महेंद्र कुमार यादव ने मामले में अपने आप को निर्दोष बताया है.