19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक ! डायन बता महिला को नंगा नचाया, गैंग रेप

चाईबासा/झींकपानी: चाईबासा के टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया गांव में दबंगों ने डायन बता कर अधेड़ महिला की पहले निर्वस्त्र कर पिटाई की, फिर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना 10 जून की रात की है. पीड़िता, उसके भाई व पति ने बुधवार को टोंटो थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद टोंटो पुलिस ने बुधवार रात सिरिंगसिया […]

चाईबासा/झींकपानी: चाईबासा के टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया गांव में दबंगों ने डायन बता कर अधेड़ महिला की पहले निर्वस्त्र कर पिटाई की, फिर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना 10 जून की रात की है. पीड़िता, उसके भाई व पति ने बुधवार को टोंटो थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद टोंटो पुलिस ने बुधवार रात सिरिंगसिया गांव में छापेमारी कर आरोपी आशीष लागुरी, बहादुर सिंह लागुरी, रमेश लागुरी व मंगल सिंह लागुरी को गिरफ्तार किया. दो आरोपी मंत्री लागुरी व जिंगा लागुरी फरार हैं. गिरफ्तार चारों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया.
घर से घसीट कर ले गये
दर्ज मामले के अनुसार, 10 जून की रात पीड़िता अपने घर में सो रही थी. रात नौ बजे सिरिंगसिया गांव के आशीष लागुरी व बहादुर सिंह लागुरी घर में जबरन घुस गये. महिला को मारते-पीटते व घसीटते हुए जुरिया सिंह लागुरी के घर ले गये. महिला को एक कमरे में बंद कर रमेश लागुरी उर्फ रोबिन लागुरी, मंत्री लागुरी, जिंगा लागुरी व मंगल सिंह लागुरी ने डायन का आरोप लगाते हुए पिटाई की. इसके बाद गैंगरेप किया. इसके बाद रात 12 बजे पीड़िता को मारते-पीटते गांव की सड़क पर ले गये. पीड़िता को निर्वस्त्र कर झाड़ू पहनाया और रात भर नचाया. रहम की भीख मांगी, आरोपियों ने उसे फिर पीटा. इससे पीड़िता सड़क पर अधमरा होकर गिर पड़ी. सुबह पीड़िता को कपड़े पहना कर सिरिंगसिया गांव के देवरीबासा टोला में डायन का आरोप लगा कर घुमाया. घटना के बाद पीड़िता बीमार पड़ गयी. किसी तरह वह केंदपोसी स्थित अपने भाई के यहां पहुंची और घटना की जानकारी दी. इसके बाद भाई ने जीजा (जो टाटा में मजदूरी करते हैं) को घटना की सूचना दी.
आरोपी शातिर हैं. सभी ने प्लान बना कर घटना को अंजाम दिया है. गांव के दबंग होने के कारण ग्रामीण चुप्पी साधे हैं. दो आरोपी अब भी फरार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बम शंकर यादव, टोंटो थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें