दंपती को पीएलवी/मेडियेटर नियुक्त करें
रांची:झारखंड हाइकोर्ट ने 42 दिन पहले पत्नी प्रियंका सरखेल व पति बबन सरखेल को मिलवाया था. अब उक्त दंपती दूसरे के पारिवारिक सहित अन्य मतभेदों को सुलझाने का काम करेंगे. शुक्रवार को अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने झालसा को प्रियंका सरखेल व बबन […]
झालसा के सदस्य सचिव को यह भी निर्देश दिया गया कि दंपती को मोमेंटो व गिफ्ट में घरेलू उपयोग का समान प्रदान करने की व्यवस्था करें. साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस डीएन पटेल से दंपती को सम्मानित करने का आग्रह किया गया. शुक्रवार को सुनवाई के दाैरान प्रियंका व बबन कोर्ट में सशरीर उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि वे अब खुशी-खुशी रह रहे हैं. उनमें कोई मतभेद नहीं रहा. जो मतभेद था, वह शांतिपूर्वक सुलझा लिये गये हैं. खंडपीठ ने दंपती की बातों को सुनने के बाद उन्हें प्रोत्साहित किया. यह भी कहा कि खुशीपूर्वक जीवन बितायें, जिसमें कभी भी मतभेद पैदा होने की नाैबत ही नहीं आ पाये. उल्लेखनीय है कि छह मई 2016 को पत्नी प्रियंका सरखेल को कोर्ट ने सुनवाई के दाैरान ही ससुराल भेज दिया था. कोर्ट की मध्यस्थता व समझाने के बाद प्रियंका ससुराल जाने को तैयार हुई थी.