युवाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा आर्या

रांची: राज्य सरकार ने गांव में युवाओं को खेती-किसानी के लिए प्रेरित करने के लिए आर्या योजना की शुरुआत की है. एटैक्टिंग रूरल यूथ इन एग्रीकल्चर (आर्या) नाम की योजना के तहत कृषि के क्षेत्र में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देकर युवाओं का आकर्षण कृषि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 1:09 AM
रांची: राज्य सरकार ने गांव में युवाओं को खेती-किसानी के लिए प्रेरित करने के लिए आर्या योजना की शुरुआत की है. एटैक्टिंग रूरल यूथ इन एग्रीकल्चर (आर्या) नाम की योजना के तहत कृषि के क्षेत्र में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देकर युवाओं का आकर्षण कृषि के प्रति बढ़ाने की कोशिश की जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आर्या की शुरुआत की है.

आर्या के तहत हर गांव से दो युवकों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद चयनित युवक गांव की परती जमीन को कृषि योग्य बना कर उस पर दलहन की खेती कर किसानों को प्रोत्साहित करेंगे.

मुख्यमंत्री श्री दास ने आर्या के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोकने और नियमित आय के लिए गांव में कृषि आधारित रोजगार उत्पन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि आर्या का इस्तेमाल कर गांवों में युवाओं का एक नेटवर्क तैयार किया जायेगा. इससे कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, विपणन एवं मूल्य संवर्द्धन जैसे कार्यों को गति दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version