पर्यटन निदेशक से मिला झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, कहा पर्यटकों की घटती जा रही है संख्या

रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पर्यटन निदेशक बाघमारे प्रसाद कृष्णा से मिला. झारखंड चेंबर ने तिलैया डैम तथा नेतरहाट के स्थलों की आधारभूत संरचना को विकसित करने का सुझाव दिया. कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार फाइव स्टार टेंटेड एकोमोडेशन बनाया गया है, उसी प्रकार की व्यवस्था उक्त स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 1:09 AM
रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पर्यटन निदेशक बाघमारे प्रसाद कृष्णा से मिला. झारखंड चेंबर ने तिलैया डैम तथा नेतरहाट के स्थलों की आधारभूत संरचना को विकसित करने का सुझाव दिया. कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार फाइव स्टार टेंटेड एकोमोडेशन बनाया गया है, उसी प्रकार की व्यवस्था उक्त स्थानों पर भी करायी जाये.

प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि ठहरने की व्यवस्था के अभाव में ओड़िशा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों से यहां आनेवाले पर्यटकों की संख्या में कमी हुई है. इस पर पर्यटन निदेशक ने कहा कि जल्द ही विभाग एक वेबसाइट लांच करेगा, जिसके माध्यम से टूर ऑपरेटरों को बुकिंग करने में आसानी होगी. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, शैलेश अग्रवाल, सोनी मेहता, परमजीत सिंह टिंकू आदि शामिल थे.
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन 22 को : झारखंड चेंबर ने 22 जून को चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद महेश पोद्दार के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है. चेंबर भवन में समारोह शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि चेंबर के पूर्व अध्यक्ष का निर्वाचन राज्यसभा के लिए हुआ है. इससे प्रदेश के व्यवसायियों और उद्यमियों का मनोबल ऊंचा हुआ है.
श्रम अधीक्षक का पद खाली होने से परेशानी : गुमला में श्रम अधीक्षक का पद फरवरी 2015 से अब तक खाली है. पद खाली होने के कारण गुमला में श्रम लाइसेंस संबंधित कार्य कराने में व्यवसायियों को काफी कठिनाई हो रही है. यह जानकारी शुक्रवार को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड चेंबर को दी.

Next Article

Exit mobile version