आ गया मॉनसून

रांची: दक्षिण-पश्चिम माॅनसून शुक्रवार को झारखंड के कुछ भागों में प्रवेश कर गया. इसका असर जमशेदपुर तथा उत्तर पूर्वी जिलों साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में दिखा. संताल परगना के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने की सूचना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान झारखंड के कुछ और भागों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 1:10 AM
रांची: दक्षिण-पश्चिम माॅनसून शुक्रवार को झारखंड के कुछ भागों में प्रवेश कर गया. इसका असर जमशेदपुर तथा उत्तर पूर्वी जिलों साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में दिखा. संताल परगना के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने की सूचना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान झारखंड के कुछ और भागों में माॅनसून प्रवेश कर जायेगा. विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि पूरे झारखंड में मॉनसून के बादल छाये रहने की वजह से अगले दो दिनों तक झारखंड के अधिकांश भागों में मध्यम दर्जे की बारिश की होगी.

विभाग के अनुसार शनिवार को मैथन, चतरा, घाटशिला, तोपचांची, सारठ, कोनार, कुरडेग, कुड़ू, रायजीह, गुमला, जमशेदपुर आदि इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों की बारिश के कारण झारखंड में औसत के करीब बारिश हो गयी है. झारखंड में जून की 17 तारीख तक करीब 70 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान करीब 77 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.

Next Article

Exit mobile version