रांची : मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 25 जून के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है. विभाग के दिल्ली स्थित केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला ने कहा कि वैसे 17 जून को मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर गया है. शनिवार को सिमडेगा और रामगढ़ के साथ-साथ रांची में भी मॉनसून की बारिश हुई.
अभी मॉनसून की रफ्तार कमजोर हो गयी है. इस कारण ज्यादा बारिश नहीं हुई है. वैसे आने वाले तीन-चार दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में रांची में करीब दो तथा जमशेदपुर में सात मिमी बारिश हुई.