रातू सब स्टेशन : हर दिन दो से तीन घंटे कटती है बिजली
रांची : राजधानी में फुल लोड बिजली होने के बावजूद हर दिन रातू सब स्टेशन से बिजली की कटौती की जाती है. यहां के मांडर फीडर से हर दिन तीन घंटे बिजली गुल रहती है. वहीं अन्य फीडरों से हर दिन दिन में एक घंटा व शाम में एक घंटा बिजली कटती है. सिस्टम अोवरलोड […]
रांची : राजधानी में फुल लोड बिजली होने के बावजूद हर दिन रातू सब स्टेशन से बिजली की कटौती की जाती है. यहां के मांडर फीडर से हर दिन तीन घंटे बिजली गुल रहती है.
वहीं अन्य फीडरों से हर दिन दिन में एक घंटा व शाम में एक घंटा बिजली कटती है. सिस्टम अोवरलोड होने के कारण हर दिन बिजली काटी जाती है. लोगों का कहना है कि हर दिन नियमित लोड शेडिंग के अलावा स्थानीय खराबी को दूर करने व ब्रेक डाउन होने की स्थिति में भी काफी देर तक बिजली कटी जाती है.
10 एमवीए का ट्रांसफारमर खराब : सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफारमर खराब होने से परेशानी हो रही है. ट्रांसफारमर दो माह से अधिक समय से खराब है.
किस ग्रिड को कितनी बिजली मिल रही है : हटिया : 114, नामकुम 86, कांके 33, तमाड़ 10, कामडरा 26 व लोहरदगा ग्रिड को 40 मेगावाट बिजली मिल रही है