पुलिस की प्रताड़ना से बीमार बच्ची से मिलने रिम्स पहुंची पूनम पांडेय

रांची. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने लातेहार एसपी से मनिका थाना में नाबालिग के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि इस मामले में दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. डीएसपी को घटना की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दो दिन में रिपोर्ट अा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 7:05 AM
रांची. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने लातेहार एसपी से मनिका थाना में नाबालिग के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि इस मामले में दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. डीएसपी को घटना की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दो दिन में रिपोर्ट अा जायेगी. फिर कार्रवाई की जायेगी.
थाना में बच्ची के कपड़े उतरवाये गये मिर्च पाउडर की बात कह डराया गया
रांची : मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल (पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज) रांची की चार सदस्यीय टीम शनिवार को लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र निवासी बच्ची से मिलने रिम्स पहुंची. जांच टीम ने बच्ची व उसके माता-पिता से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. महिला सदस्य सुनीता ने बच्ची से बातचीत की पूरी रिकाॅर्डिंग की.
परिजनों ने टीम को बताया कि बच्ची के साथ मनिका थाना में अमानवीय व्यवहार किया गया. परिजनों ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्ची के कपड़े उतरवाये गये व मिर्च पाउडर का भय दिखा कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पीयूसीएल ने मांग की है कि प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मी रामप्रवेश शर्मा पर पोक्साे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये. मामले से जुड़े अन्य पुलिस कर्मियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाये. पीड़िता की जांच मेडिकल बोर्ड गठित कर करायी जाये, क्योंकि बच्ची के साथ गलत कार्य किये जाने की आशंका है.
पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. मानसिक दबाव बनाये रखने के लिए पीड़िता के पास दो महिला व एक पुरुष पुलिस कर्मी की तैनाती सादे ड्रेस में की गयी है. उक्त सभी मनिका से रिम्स आये हैं. जांच टीम में पीयूसीएल के सचिव शशि सागर व सुनीता, सदस्य बैजनाथ व महासचिव आनंद कुमार सिंह शामिल थे.
रांची. मनिका थाने में बच्ची के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच करने शनिवार को एपवा की टीम रिम्स गयी. रिम्स में इलाजरत बच्ची की हालत का जायजा भी लिया. एपवा के राज्य कमेटी सदस्य शांति सेन, एआइपीएफ के केंद्रीय अभियान समिति सदस्य नदीम खान, एआइपीएफ केंद्रीय सदस्य आलोका, भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य उच्च न्यायालय के वकील अजब लाल सिंह एवं सुदामा खलको ने पीड़िता के परिजनों से बात की.
सदस्यों ने तय किया कि पूरे मामले के विरोध में 19 जून को रघुवर सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. सरकार से महिलाओं और बच्चियों पर पुलिस अत्याचार बंद करने की मांग की जायेगी. टीम के सदस्यों ने मनिका के सब इंस्पेक्टर आरपी शर्मा की गिरफ्तारी व पीड़िता के लालन-पालन और शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version