सीएम पांच देशों की यात्रा कर निवेशकों को बुलायेंगे
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए पांच देशों की यात्रा करेंगे. जुलाई-अगस्त महीने में मुख्यमंत्री अमेरिका, कनाडा, जापान, सिंगापुर और कोरिया जायेंगे. वहां वे उद्योगपतियों और अप्रवासी भारतीयों से मिलेंगे. उनको झारखंड के बारे में बतायेंगे. झारखंड सरकार द्वारा निवेशकों की सुविधा के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए पांच देशों की यात्रा करेंगे. जुलाई-अगस्त महीने में मुख्यमंत्री अमेरिका, कनाडा, जापान, सिंगापुर और कोरिया जायेंगे. वहां वे उद्योगपतियों और अप्रवासी भारतीयों से मिलेंगे. उनको झारखंड के बारे में बतायेंगे. झारखंड सरकार द्वारा निवेशकों की सुविधा के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी देंगे और झारखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे.
सीएम श्री दास अप्रवासी भारतीयों को फरवरी 2017 में राजधानी रांची में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टमेंट सबमिट में आने का न्योता देंगे. श्री दास देसी उद्योगपतियों को भी सबमिट में आने का आमंत्रण देने जायेंगे. वह दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू में उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे. झारखंड में उद्यम और निवेश के फायदे के बारे में बतायेंगे. राज्य सरकार द्वारा उद्यम को बढ़ावा देने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी देंगे.
बतौर मुख्यमंत्री मरांडी और मुंडा भी निवेशक बुलाने गये थे विदेश : निवेशकों को बुलाने को लेकर झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी विदेश यात्रा कर चुके हैं. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वर्ष 2002 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मलेशिया, थाईलैंड व सिंगापुर की यात्रा की थी. फिर, वर्ष 2005 में अर्जुन मुंडा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ब्रिटेन, फ्रांस और स्विटजरलैंड का दौरा किया था. उसी साल तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा निवेशकों को आकर्षित करने के मिशन पर अमेरिका और लंदन भी गये थे. हालांकि, उनके विदेश दौरों का प्रतिफल झारखंड को नहीं मिल सका़