एक ही दिन 43 नक्शे पास
-रविवार को कार्यालय पहुंचे नगर निगम के सीइओ रांचीः रविवार की छुट्टी होने के बाद भी निगम सीइओ मनोज कुमार निगम कार्यालय पहुंचे. सीइओ ने निगम में लंबित 43 नक्शों का निष्पादन किया. इस दौरान सीइओ श्री कुमार ने कहा कि निगम में लंबित नक्शों का जल्द से जल्द निबटारा करना उनकी प्राथमिकता है. उसी […]
-रविवार को कार्यालय पहुंचे नगर निगम के सीइओ
रांचीः रविवार की छुट्टी होने के बाद भी निगम सीइओ मनोज कुमार निगम कार्यालय पहुंचे. सीइओ ने निगम में लंबित 43 नक्शों का निष्पादन किया. इस दौरान सीइओ श्री कुमार ने कहा कि निगम में लंबित नक्शों का जल्द से जल्द निबटारा करना उनकी प्राथमिकता है. उसी के आधार पर रविवार हो 43 नक्शों का निष्पादन किया गया.