कोशिशों के बावजूद नहीं हो पाता है गंठबंधन

-मनोज सिंह- रांचीः झारखंड में वाम दल एकता की बात तो करते हैं, पर ऐसा हो नहीं पाता. वाम दलों की राहें अलग-अलग हैं. हर चुनाव में वाम दल आपस में गंठबंधन की कोशिश करते हैं, पर हो नहीं पाता. लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा और माकपा ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 4:48 AM

-मनोज सिंह-

रांचीः झारखंड में वाम दल एकता की बात तो करते हैं, पर ऐसा हो नहीं पाता. वाम दलों की राहें अलग-अलग हैं. हर चुनाव में वाम दल आपस में गंठबंधन की कोशिश करते हैं, पर हो नहीं पाता. लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा और माकपा ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किये हैं. नामों की घोषणा के बाद वाम एका व गंठबंधन की बात कर रहे हैं.

भाकपा ने तीन व माकपा ने दो सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माकपा और माले ने एक माह पहले बैठक भी की थी. बैठक में वाम एका की बात भी कही गयी थी. उसके बाद भाकपा ने हजारीबाग में बैठक कर तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया. शुक्रवार को माकपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसने भी दो सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. मासस ने भी धनबाद और रांची से प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर ली है. पांच फरवरी को प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जायेगी. माले पलामू, कोडरमा, हजारीबाग और संताल की कुछ सीटों पर लड़ना चाहती है. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version