हल: बोले जल संसाधन मंत्री, जल संकट से निबटने को हो रहा है काम, डैमों की सफाई नहीं होने से जल संकट
रांची: राज्य के जल संसाधन, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जल संकट से निबटने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है. भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए नयी योजनाओं पर काम शुरू किया गया है. प्रभात खबर […]
जल संकट से निबटने के लिए डैमों की सफाई की जा रही है और गहरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बारिश में आ रही गिरावट व डैमों की सफाई व गहराई पर ध्यान नहीं देने के कारण इस साल जल संकट ज्यादा गहरा गया है. अब सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है. राज्य के लोगों को पानी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. राजधानी रांची में हटिया जलाशय का विकल्प भी ढूंढा जा रहा है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि बीसीसीएल और सीसीएल द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने की वजह से उनकी खदानों में मौजूद पानी के इस्तेमाल में कठिनाई हो रही है.
उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए सरकार छोटी-छोटी योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है. सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि व सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लंबित चालू योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. तिलैया नहर विकास योजना, डोमनी नाला सिंचाई योजना, दाहरबाटी बीयर योजना, कांची बीयर योजना और मयूराक्षी जलाशय योजना को स्वीकृत किया गया है. दो बड़ी सिंचाई योजना बुढ़ई जलाशय व राढू जलाशय योजना की डीपीआर स्वीकृति पर विचार किया जा रहा है. गढ़वा एवं पलामू जिले में पाइप लाइन के जरिये सोन नदी से पेयजल व सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की शुरुआत की जा चुकी है.