नीतीश कुमार 27 को रांची आयेंगे
रांची. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जून को रांची आयेंगे़ वे पहली बार जदयू-झाविमो के संयुक्त प्रयास से आयोजित ‘विस्थापन-पुनर्वास’ विषयक संगोष्ठी में शिरकत करेंगे. संगोष्ठी में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो भी मौजूद रहेंगे. इस संगोष्ठी में जदयू और झाविमो समर्थकों के अलाव राज्य के प्रबुद्ध लोगों और […]

रांची. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जून को रांची आयेंगे़ वे पहली बार जदयू-झाविमो के संयुक्त प्रयास से आयोजित ‘विस्थापन-पुनर्वास’ विषयक संगोष्ठी में शिरकत करेंगे. संगोष्ठी में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो भी मौजूद रहेंगे. इस संगोष्ठी में जदयू और झाविमो समर्थकों के अलाव राज्य के प्रबुद्ध लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सोमवार को इस कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्थापन और पुनर्वास राज्य की बड़ी समस्या है.
केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण चुनौतियां और भी बढ़ी हैं. कॉरपोरेट परस्त सरकार की नजर गरीबों की जमीन पर है. संगोष्ठी के माध्यम से विस्थापन के खिलाफ व्यापक गोलबंदी और आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. कौड़ी के दाम किसानों की जमीन खरीदने का षड़यंत्र करने वाले जनविरोधी सराकर के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. दोनों ही पार्टियां भावी कार्यक्रम भी तय करेंगी.