पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव पहुंचे, कहा डीसी आवास का घेराव करें ग्रामीण

गढ़वा: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन सोमवार को प्रतापपुर गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस गांव में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है और कई बीमार हैं. स्वच्छ पानी के अभाव में यहां के लोग तिल-तिल कर मरने को विवश है़ं सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पिलाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 1:50 AM
गढ़वा: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन सोमवार को प्रतापपुर गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस गांव में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है और कई बीमार हैं. स्वच्छ पानी के अभाव में यहां के लोग तिल-तिल कर मरने को विवश है़ं सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पिलाने में अक्षम साबित हो रही है़ उन्होंने प्रतापपुर के लोगों से कहा कि वे डीसी आवास का घेराव करें. जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन करते रहें.
श्री सोरेन ने कहा कि यह कैसी संवेदनहीन सरकार है, जो लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है़ झामुमो की लंबी लड़ाई के फलस्वरूप राज्य का गठन हुआ, लेकिन इसका लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिल पा रहा है़ मीठा जहर पीकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और सरकार की नजर यहां तक नहीं पहुंच पा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है़ इस मौके पर झारखंड संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता भी थे.
प्रभात खबर ने सराहनीय कार्य किया : मिथिलेश
झामुमो के केंद्रीय सचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर ने इस गांव के लोगों की पीड़ा को उजागर किया है. यह सराहनीय है़ उन्होंने कहा कि अखबार के माध्यम से उच्च न्यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया, जिसका प्रतिफल है कि आज हम सभी यहां है़ं उन्होंने कहा कि अगर सरकार 15 दिन में इस गांव में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं कराती है, तो जिले में बिजली-पानी सब ठप कर दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version