मामला: शहर सीओ ने हरमू रोड में किये गये अतिक्रमण पर सुनवाई की, सिर्फ चार लोग पहुंचे पक्ष रखने

रांचीL शहर अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने हरमू रोड में किये गये अतिक्रमण को लेकर सोमवार को सुनवाई की. सीओ कार्यालय में अपना पक्ष रखने सिर्फ चार लोग चेतन कुटी सत्संग के विजय शंकर साबू, नौजवान मुहर्रम कमेटी, वीडियो कोला पेप्सी के अमरेंद्र कुमार सिंह व आदर्श ट्रेडिंग के प्रदीप चौधरी ही पहुंचे, जबकि सीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 1:51 AM
रांचीL शहर अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने हरमू रोड में किये गये अतिक्रमण को लेकर सोमवार को सुनवाई की. सीओ कार्यालय में अपना पक्ष रखने सिर्फ चार लोग चेतन कुटी सत्संग के विजय शंकर साबू, नौजवान मुहर्रम कमेटी, वीडियो कोला पेप्सी के अमरेंद्र कुमार सिंह व आदर्श ट्रेडिंग के प्रदीप चौधरी ही पहुंचे, जबकि सीओ ने अतिक्रमण के मामले में तीन दिन पूर्व 47 लोगों को नोटिस भेजा था. इसमें शनि मंदिर, दुर्गा मंदिर, संतोषी मंदिर व इमामबाड़ा भी शामिल है. सभी को पक्ष रखने के लिए सोमवार को बुलाया गया था. ज्ञात हो कि रातू रोड चौराहा के आगे से लेकर हरमू रोड पर किशोरगंज के आगे तक अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस भेजा गया है.
अपना पक्ष रखने सीओ कार्यालय पहुंचे अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण हटा लिया है. अब टीम जाकर इसकी जांच करेगी. बाकी के तीन लोगों ने समय मांगा. सीअो ने मामले में अगली तिथि 27 जून रखी है. इस दिन अन्य का पक्ष सुना जायेगा. इसके बाद फिर से टीम वहां जाकर जांच करेगी. अतिक्रमण में जो हिस्सा आयेगा, उसे तोड़ा जायेगा. अधिकतर दुकानों/मकानों के छज्जे ही अतिक्रमण में आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अभी हरमू रोड में दोनों तरफ नाली का निर्माण होगा. इसके लिए अतिक्रमण हटाया जायेगा. वहीं मंदिरों का कितना हिस्सा अतिक्रमण की जद में है, इसे देख कर हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पहले संचालकों का पक्ष ले लिया जायेगा.
इन्हें भेजा गया है नोटिस
जितेंद्र मालाकार (फूल दुकान), महावीर मंदिर (मंदिर), राज शिवम जेनरल स्टोर (दुकान), चना दुकान (छज्जा), मो दुकान, स्वीस एडिडास जीएच (छज्जा), बैंक व किराना दुकान (छज्जा), क्लाइमेट कंट्रोल (छज्जा), संजय पर्स हाउस/राजवीर सेनेटरी (दीवार/बाउंड्री), बाउंड्री, वीडियो कोला पेप्सी (ऊपर छज्जा), भारत जेरोक्स (छज्जा), कुकुट दुकान (छज्जा सीढ़ी), पक्का दीवार, कोईसर कंट्रोल (छज्जा), आदर्श ट्रेडिंग पेप्सी (छज्जा), पुरुषोतम पाठक/बाबा पान दुकान/स्मार्ट स्टोन चिप्स (छज्जा/पक्का दीवार), पेट्रोल पंप (फर्श पानी टंकी), पानी टंकी, अनिल कुमार राय (होटल), शिव कुमार गोप (चाय नास्ता), झुग्गी झोपड़ी, बालाजी इंटरप्राइजेज (छज्जा), शनि मंदिर (मंदिर), रॉयल इनफील्ड (फर्स), चाय नास्ता दुकान (छज्जा), कर्बला इमामबाड़ा, चेतन कुटी सत्संग (मकान), चाय नास्ता दुकान (छज्जा), राज लस्सी दुकान (छज्जा), वीडियोकॉन शॉप (पक्का दीवार), किशोर गंज चौक स्थित दुर्गा मंदिर (मंदिर), अग्रवाल तिलकुट/राज स्वीट्स (छज्जा दीवार), किशोर कलेक्शन दुकान (सीढ़ी, छज्जा), मृत्युंजय सिंह (छज्जा, बाउंड्री), संजीव कुमार सिन्हा (बाउंड्री), हरिजन कॉलोनी (खपरैल/एस्बेस्टस मकान), संतोषी मंदिर (मंदिर),आरसू स्टॉल शॉप (छज्जा), अोवर नाइट इंटरप्राइजेज, सुधा डेयरी (मकान), आइसीआइसीआइ बैंक (फर्स), बाउंड्री, यामाहा दुकान (फर्स), एस आर्सन दुकान (दीवार), दुकान (छज्जा), ओम मार्बल (दीवार).
विरोध के बीच मोरहाबादी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान : कुरसी, टेबल व ठेला जब्त
मोरहाबादी मैदान के पास सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को खिलाफ सोमवार को नगर निगम ने अभियान चलाया. इस दौरान डाभ, कुरसी, टेबल व ठेला को जब्त कर लिया गया. निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद व संदीप कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान का दुकानदारों ने विरोध किया. सिटी मैनेजरों ने दुकानदारों से कहा कि मैदान में दोना पत्तल फेंके जाने से शहर की सुंदरता खराब हो रही है. हालांकि इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना नहीं वसूला गया. सिर्फ चेतावनी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version