राजेश त्रिपाठी दूसरी बार बने एसबीआइएसए के अध्यक्ष
रांची : भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआइएसए), पटना सर्किल के त्रैवार्षिक चुनाव सत्र 2016-19 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. इसमें राजेश कुमार त्रिपाठी व संजय सिंह के गुट ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सभी 163 पदों पर कब्जा जमा लिया. राजेश कुमार त्रिपाठी दूसरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं, वहीं महासचिव […]
रांची : भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआइएसए), पटना सर्किल के त्रैवार्षिक चुनाव सत्र 2016-19 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. इसमें राजेश कुमार त्रिपाठी व संजय सिंह के गुट ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सभी 163 पदों पर कब्जा जमा लिया.
राजेश कुमार त्रिपाठी दूसरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं, वहीं महासचिव पद पर संजय सिंह, डिप्टी जोनल सेक्रेटरी (पटना सर्किल) पद पर मनोज कुमार, उपाध्यक्ष पद पर रमेश तिवारी व शुभाशीष भट्टाचार्जी और डिप्टी जोनल सेक्रेटरी (हेडक्वार्टर) पद पर विजय राय ने जीत दर्ज की है. राजेश कुमार त्रिपाठी के गुट के हर उम्मीदवार को लगभग 600 से 615 वोट और केपी चिदंबरम के गुट के हर उम्मीदवार को लगभग 190-200 वोट मिले हैं.
सुबह 10 बजे से शुरू हुई गिनती : मतों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू हुई. परिणाम जानने को लेकर सुबह आठ बजे से ही पटना स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में गहमागहमी बनी हुई थी. सभी कर्मचारी परिणाम आने को लेकर बेचैन थे. चुनाव में एक गुट का नेतृत्व राजेश कुमार त्रिपाठी व संजय सिंह कर रहे थे. इस गुट का चुनाव चिह्न पीपल का पत्ता था. जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व केपी चिदंबरम व राजू सिंह कर रहे थे. इस गुट का चुनाव चिह्न रिक्शा था.
केपी चिदंबरम से थी राजेश की टक्कर: अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार त्रिपाठी व केपी चिदंबरम के बीच, महासचिव पद के लिए संजय सिंह व राजू सिंह के बीच और दो उपाध्यक्ष पद के लिए शुभाशीष भट्टाचार्जी, रमेश तिवारी एवं देवेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार सिन्हा के बीच मुकाबला था. मतदान के लिए रांची, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, देवघर, धनबाद, पूर्णिया मॉड्यूल में कुल सात बूथ बनाये गये थे.