पूरी बस्ती के लोग थे निशाने पर

रांची. मो नसीम की हत्या के बाद पिपराचौड़ा बस्ती पर हमला करनेवाले नेवरी गांव के लोग सिर्फ हत्या का बदला लेने नहीं चाहते थे, बल्कि लूटपाट और आगजनी करने भी आये थे. उनके निशाने पर हत्या का आरोपी मो जाकिर समेत पूरी बस्ती के लोग थे. पिपराचौड़ा बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 12:58 AM
रांची. मो नसीम की हत्या के बाद पिपराचौड़ा बस्ती पर हमला करनेवाले नेवरी गांव के लोग सिर्फ हत्या का बदला लेने नहीं चाहते थे, बल्कि लूटपाट और आगजनी करने भी आये थे. उनके निशाने पर हत्या का आरोपी मो जाकिर समेत पूरी बस्ती के लोग थे. पिपराचौड़ा बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि 30 से अधिक घरों में हमला कर लूटपाट और आगजनी की गयी. हमलावर 11 लाख रुपये से अधिक नकद और लाखों के जेवरात लूट कर ले गये.
दो और प्राथमिकी : पीपरा चौड़ा गांव में मेसरा ओपी प्रभारी आनंद किशोर के साथ मारपीट मामले में मंगलवार को अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं घरों में आगजनी, तोड़फोड और लूटपाट के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं एनएच 33 जाम करने के मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज करने का निर्णय लिया है. सिटी एसपी कौशल किशोर ने बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
किसे क्या नुकसान हुआ
मो रफी : दो साइकिल जला दी
मो मिराज : ऑटो जला दिया और घर में तोड़-फोड़ की.
मो मिराज :ऑटो एवं घर काे सारा सामान जला दिया.
मो सकलेन : बाइक जला दी एवं घर में तोड़- फोड़ के बाद आगजनी.
रशीद अहमद : घरेलू सामान के साथ गहना करीब दो से ढाई लाख और नकद 3.50 लाख की लूट
मो असगर अंसारी : दो बाइक और घरेलू सामान में आग लगा दी
मो असगर : दो बाइक, घरेलू सामान में आगजनी के बाद घर से जेवरात और रुपये की लूटपाट.
मो मेराज अंसारी : एक ऑटो जला दिया. घरेलू सामान और छह लाख की लूट
मो सद्दाब : दुकान का सामान और फ्रिज तोड़ने के बाद आग लगा दी गयी. बाद में 50 हजार लूटपाट के बाद ऑटो में आग लगा दी.
मो अरसामन कुरैशी : घर में तोड़- फोड़ के बाद आगजनी.
मो समसुद्दीन : घर का गेट तोड़ दिया गया और घर में तोड़-फोड़ की गयी.
मो इरसाद : बाइक और घरेलू सामान जला दिये और बाउंड्रीवाल तोड़ दिया.
खदिजतुल कुबरा : मारपीट करने के बाद दो-दो बाइक जला दी.
माे जाकिर हुसैन : फ्रिज अौर बक्सा को तोड़ कर आग लगा दी. मसजिद और मदरसा के पेपर सहित एक कार को आग के हवाले किया.
मो साबीर:घरेलू सभी सामान और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया.
मो रिजवान :ऑटो में आग लगा दी और अन्य घरेलू सामान की लूटपाट.
अकबर खान : घरेलू सभी सामान, एक मारुति कार एवं बाइक जला दी
मो सदरुद्दीन खान :एक बाइक सहित घर जला दी. 50 हजार नकद और छह तौला सोने की लूट.
मो अफरोज खान : एक बाइक और अन्य सामान को जलाया और लूटपाट की.
नसीर उर्फ छोटू : करीब 70 हजार की जेवरात, 30 हजार नकद और अन्य घरेलू सामन की लूटपाट.
सुलेमान अंसारी : एक ऑटो और बाइक में आग लगा दी गयी एवं 30 हजार नकद और अन्य सामान लूट कर ले गये.

Next Article

Exit mobile version