मुसलिम राष्ट्रीय मंच का दावत-ए-इफ्तार दो को

रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन ‘मुसलिम राष्ट्रीय मंच’ ने दो जुलाई को संसद भवन हॉल में इफ्तार का आयोजन किया है. इफ्तार में 145 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया जा रहा है़. इसमें 60 मुसलिम देशों के राजदूत शामिल रहेंगे़ इस कार्यक्रम मे उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मुसलिम समाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 1:09 AM
रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन ‘मुसलिम राष्ट्रीय मंच’ ने दो जुलाई को संसद भवन हॉल में इफ्तार का आयोजन किया है. इफ्तार में 145 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया जा रहा है़.
इसमें 60 मुसलिम देशों के राजदूत शामिल रहेंगे़ इस कार्यक्रम मे उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मुसलिम समाज के गणमान्य लोग, दारूल उलूम देवबंद, बरेली शरीफ नदवातुलउलूम शरीफ के उलेमा, बाबा रामदेव, स्वामी चिन्मयानंद, स्वामी अवधेशानंद सहित कई संतों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय संयोजक व झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने दी है़.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी मिल कर गलतफहमियां दूर करें और भारत निर्माण के लिए कार्य करे़ं हम दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत अमन का देश है. यहां सभी धर्म के लोगों को पूरी आजादी है़ इफ्तार की तैयारी मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के दिशा-निर्देश में हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version