काम के दौरान सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय बाल आयोग के दिशा-निर्देशों, जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट व सीआरपीसी के प्रावधानों का पालन करने के लिए कहें. ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो. एसपी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार कानून व दिशा-निर्देश की जानकारी दें. बैठक में सभी प्रमंडल के डीआइजी के अलावा एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह, आइजी अभियान सह मानवाधिकार एमएस भाटिया, आइजी सीआइडी संपत मीणा, आइजी स्पेशल ब्रांच तदाशा मिश्र, आइजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे ने भी पुलिस अधीक्षकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
डीएसपी कर रहा था डकैती, तो रिपोर्ट क्यों नहीं की
रांची: बीते दिनों हुई चार घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी बैठक में चिंतित दिखे. सूत्रों ने बताया कि डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से साफ कहा कि अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर नियंत्रण रखें. […]
रांची: बीते दिनों हुई चार घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी बैठक में चिंतित दिखे. सूत्रों ने बताया कि डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से साफ कहा कि अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर नियंत्रण रखें.
उन्होंने धनबाद की घटना का जिक्र करते हुए सवाल पूछा कि कि जब डीएसपी रोड पर डकैती कर रहा था, तो एसपी ने रिपोर्ट क्यों नहीं की. उन्होंने लातेहार की मनिका घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक छोटे से मामले में 13 साल की बच्ची को प्रताड़ित किया गया. चंदवा में तीन दिन में एक ही जगह पर तीन बोलेरो की चोरी हो गयी. फिर भी वहां के थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आरोपी थानेदार को जीटी रोड में पोस्टिंग : बैठक के दौरान स्पेशल ब्रांच के आइजी तदाशा मिश्रा ने धनबाद की तोपचांची घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि संतोष रजक को जीटी रोड के थाना का प्रभारी बनाये जाने की क्या जरूरत थी. संतोष रजक को पिछले साल राजगंज थाना का प्रभारी रहते हुए निलंबित किया गया था. उसने थाना के मुंशी के साथ मिलकर एएसआई के साथ मारपीट की थी, बाद में एएसआई की मौत हो गयी. फिर भी ऐसे थानेदार को जीटी रोड के थाने का प्रभारी बना दिया गया.
कानून के दायरे में काम करे पुलिस : डीजीपी
डीजीपी डीके पांडेय ने बैठक में पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपने अधीनस्थों को कार्यशैली सुधारने के लिए कहें. उन्हें ईमानदारी से और कानून के दायरे में काम करने के लिए बतायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement