24 आइएएस अफसरों का तबादला रहाटे हटे, श्रीवास्तव के जिम्मे ऊर्जा विभाग

रांची : राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों का तबादला किया है. नौ जिलों के डीसी बदले गये हैं. तीन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. तीन विभागों के सचिव बदले गये हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. संदीप सिंह को चतरा का नया डीसी बनाया गया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 1:14 AM
रांची : राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों का तबादला किया है. नौ जिलों के डीसी बदले गये हैं. तीन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. तीन विभागों के सचिव बदले गये हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. संदीप सिंह को चतरा का नया डीसी बनाया गया है़ राजेश्वरी बी को रामगढ़ का नया डीसी नियुक्त किया गया है.

वहीं, रविशंकर शुक्ला हजारीबाग के नये डीसी होंगे. ऊर्जा विभाग से एसकेजी रहाटे को हटा कर कार्मिक में योगदान देने को कहा गया है. जबकि आरके श्रीवास्तव को ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उन्हें ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी का भी प्रभार दिया गया है. रहाटे फिलहाल एक माह की छुट्टी पर हैं.
तीन अिधकारियों को िमला अतिरिक्त प्रभार
नाम कहां थे कहां गये
एसके जी रहाटे ऊर्जा विभाग कार्मिक में योगदान देंगे
आरके श्रीवास्तव सदस्य राजस्व पर्षद, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा
अप्र वित्त आयोग (अप्र सदस्य राजस्व/ऊर्जा विकास)
राजेश्वरी बी परियोजना निदेशक डीसी रामगढ़
सर्व शिक्षा अभियान
रवि शंकर शुक्ला डीसी लातेहार डीसी हजारीबाग
संदीप सिंह परिवहन आयुक्त डीसी चतरा
अरुण कु सिंह नगर विकास व आवास अप्र एमडी आवास बोर्ड
बाकी सूची पेज 19 पर
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों का तबादला
नाम कहां थे कहां गये
केके खंडेलवाल वाणिज्य कर, अप्र परिवहन सचिव अप्र परिवहन आयुक्त
प्रदीप कुमार आयुक्त द छोटानागपुर, अप्र आयुक्त कोल्हान
अप्र आयुक्त हजारीबाग, अप्र आयुक्त पलामू, अप्र परीक्षा नियंत्रक
अविनाश कुमार पर्यटन, कला संस्कृति उत्पाद एवं मद्य निषेध
सत्येंद्र सिंह योजना सह वित्त पर्यटन, कला संस्कृति
अरुण आयुक्त कोल्हान सचिव ग्रामीण विकास (ग्रामीण कार्य)
ब्रजमोहन कुमार विशेष सचिव प्रशासक
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यी परियोजना
डॉ अमिताभ कौशल डीसी जमशेदपुर निदेशक एनआरएचएम (अप्र निदेशक एडस नियंत्रण समिति)
दिनेश चंद्र मिश्र डीसी पाकुड़ विशेष सचिव खान
प्रमोद कु गुप्ता एमडी बिवरेज कॉरपोरेशन डीसी लातेहार
सुरेंद्र कुमार विशेष सचिव वन विशेष सचिव ऊर्जा
विनोद शंकर सिंह उत्पाद आयुक्त एमडी बिवरेज कॉरपोरेशन
राजेश कुमार शर्मा निदेशक सूडा नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम
अबु बकर सिद्धीकी डीसी चाईबासा खान आयुक्त
कृपानंद झा डीसी धनबाद निदेशक प्राथमिक शिक्षा
आशिष सिंहमार परि निदेशक, एड्स नियंत्रण समिति संयुक्त सचिव तकनीकी व उच्च शिक्षा
मुकेश कुमार डीसी हजारीबाग परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान
रमेश कु दुबे संयुक्त सचिव स्वासथ्य डीसी जामताड़ा
ए मुथु कुमार संयुक्त सचिव उद्योग डीसी पाकुड़
अमित कुमार डीसी चतरा डीसी जमशेदपुर
छवि रंजन नगर आयुक्त धनबाद संयुक्त सचिव खाद्य आपूर्ति
ए दोड्डे डीसी रामगढ़ डीसी धनबाद
शांतनु कुमार अग्रहरि डीसी जामताड़ा डीसी चाईबासा

Next Article

Exit mobile version