14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा था छात्र, गोली चली और सहपाठी घायल

जमशेदपुर : साकची दयानंद पब्लिक स्कूल में बुधवार सुबह 7.30 बजे क्लास रूम में गोली चलने से 11 वीं का छात्र सुधांशु कुमार गुप्ता घायल हो गया. पुलिस ने गोली चलानेवाले छात्र अमित कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार अमित बालिग है. उसके बैग से एक देसी कट्टा और 7.65 बोर […]

जमशेदपुर : साकची दयानंद पब्लिक स्कूल में बुधवार सुबह 7.30 बजे क्लास रूम में गोली चलने से 11 वीं का छात्र सुधांशु कुमार गुप्ता घायल हो गया. पुलिस ने गोली चलानेवाले छात्र अमित कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार अमित बालिग है. उसके बैग से एक देसी कट्टा और 7.65 बोर की पिस्तौल जब्त की गयी है. अमित की निशानदेही पर पुलिस हथियार मुहैया करानेवाले सन्नी सिंह की तलाश कर रही है. सुधांशु का इलाज टीएमएच में चल रहा है. बताया जाता है कि गोली सुधांशु के दायें हाथ में लगने के बाद छाती में घुस गयी थी. डॉक्टरों से इसे निकाल लिया है.
घटना के बाद भाग निकला, गार्ड ने पकड़ा : जानकारी के अनुसार, असेंबली टाइम के दौरान क्लास रूम में सुधांशु को अमित पिस्तौल दिखा रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी. गोली चलने की आवाज सुन कर बालकोनी में खड़े क्लास टीचर अभिजीत नंदी व अन्य शिक्षक ओपी ओझा भाग कर कमरे के अंदर गये. वहां उन्होंने सुधांशु को लहूलुहान देखा. दोनों शिक्षक उसे तत्काल टीएमएच ले गये. इधर, घटना के बाद आरोपी छात्र पिस्तौल को बैग में रख कर भाग निकला. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ा कर राजेंद्र विद्यालय के आगे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके बैग से हथियार मिले़ गार्ड उसके पकड़ कर स्कूल ले आये. इसके बाद प्राचार्या स्वर्णा मिश्रा ने साकची पुलिस को इसकी जानकारी दी.
क्लास रूम सील : पुलिस ने क्लास रूम को सील कर दिया है. आरोपी छात्र के न्यू सुभाष कॉलोनी संजय पथ स्थित घर की भी तलाशी ली गयी है. हालांकि पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला है. बताया जाता है कि अारोपी छात्र को उसके मोहल्ले के सन्नी सिंह ने दो दिन पहले हथियार रखने को दिये थे. सन्नी दयानंद पब्लिक स्कूल से ही 10वीं करने के बाद रांची में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है.
11वीं हो चुका है फेल आरोपी छात्र : स्कूल की प्राचार्या स्वर्णा मिश्रा ने बताया कि सुधांशु कुमार गुप्ता पूर्व में केपीएस मानगो का छात्र था. वर्ष 2015 में उसने दयानंद पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया था. वहीं आरोपी पटेलनगर डीएवी का पूर्व छात्र है. उसने भी पिछले वर्ष ही डीपीएस में दाखिला लिया था. वह 11वीं कक्षा में फेल हो चुका है.
सुधांशु के इलाज का खर्च स्कूल प्रबंधन देगा. स्कूल में आरोपी छात्र हथियार लेकर कैसे घुसा, इसकी जांच स्कूल की अनुशासन कमेटी कर रही है. उस छात्र के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में स्कूल को अभी तक कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में जो बातें सामने आयेगी, उसपर भी स्कूल कमेटी अपना निर्णय लेगी. -स्वर्णा मिश्रा, प्राचार्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें