प्रदेश कमेटी की जगह बनेगी समन्वय समिति
रांची: प्रदेश कांग्रेस के संगठन का स्वरूप बदलेगा. फिलहाल, प्रदेश कमेटी का गठन नहीं होगा, बल्कि राज्य के पांचों प्रमंडलों में समन्वय समितियां (कोर कमेटी) बनेंगी. ये समितियां ही अपने-अपने जिलों के संगठनों के कामकाज की निगरानी करेंगी. प्रदेश कांग्रेस संगठन के नये स्वरूप का खाका तैयार कर रही है, जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस के संगठन का स्वरूप बदलेगा. फिलहाल, प्रदेश कमेटी का गठन नहीं होगा, बल्कि राज्य के पांचों प्रमंडलों में समन्वय समितियां (कोर कमेटी) बनेंगी. ये समितियां ही अपने-अपने जिलों के संगठनों के कामकाज की निगरानी करेंगी.
प्रदेश कांग्रेस संगठन के नये स्वरूप का खाका तैयार कर रही है, जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत जल्द ही दिल्ली जायेंगे़ वहां वे प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसार से मिल कर इसे अंतिम रूप देंगे. आला नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद ही प्रमंडल के समन्वय समिति में नेताओं को शामिल किया जायेगा. सदस्यता अभियान की समीक्षा के बाद जिला स्तर पर कमेटी बनाने की कवायद शुरू की जायेगी.
समन्वय समिति का स्वरूप : मिली जानकारी के अनुसार प्रमंडल स्तरीय काेर कमेटी में चार से पांच प्रमुख लोगों को शामिल किया जायेगा. इसमें एक वरिष्ठ नेता को को-ऑर्डिनेटर बनाया जा सकता है. प्रमंडलवार बनने वाली समन्वय समिति को समय-समय पर सांगठनिक समीक्षा करने की जवाबदेही होगी.
प्रदेश में भी चल रही है कोर कमेटी : आला कमान ने प्रदेश कमेटी को भंग करते हुए कोर कमेटी का गठन किया है. इसमें अध्यक्ष सुखदेव भगत सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद प्रदीप बलमुचु, रामेश्वर उरांव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, आलमगीर आलम, फुरकान अंसारी, धीरज साहू, गीता श्री उरांव, केएन त्रिपाठी, मनोज यादव सहित कई नेता शामिल है़ं प्रदेश स्तर पर निर्णय इसी कोर कमेटी को लेना है. पिछले दिनों कोर कमेटी के नेताओं की बैठक भी हुई थी.
जिलाध्यक्षों पर हो सकती है कार्रवाई
पार्टी प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान के समाप्ति की घोषणा जल्द ही कर सकती है. सदस्यता अभियान में रुचि नहीं दिखाने वाले जिले के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं. प्रमंडल स्तर पर समन्वय समिति बनने के बाद पार्टी इस दिशा में पहल करेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सदस्यता अभियान को स्थगित कर दिया गया था़
सांगठनिक कामकाज में तेजी लाने के लिए पार्टी स्तर पर पहल हो रही है. केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर संगठन को नया स्वरूप दिया जायेगा. ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रमंडल स्तर पर संगठन का एक खाका तैयार किया जायेगा. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से इस मुद्दे पर बातचीत होगी, उसके बाद निर्णय लिया जायेगा़
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष