पूर्वोत्तर परिषद की बैठक 27 को रांची में
रांची: इस्टर्न जोनल काउंसिल (पूर्वाेत्तर परिषद) की 22वीं बैठक 27 जून को रांची में होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक आइआइसीएम में हाेगी. इस बैठक में सदस्य राज्यों के अलावा केंद्र से करीब 75 अधिकारी व मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा झारखंड, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के सदस्य भी […]
रांची: इस्टर्न जोनल काउंसिल (पूर्वाेत्तर परिषद) की 22वीं बैठक 27 जून को रांची में होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक आइआइसीएम में हाेगी. इस बैठक में सदस्य राज्यों के अलावा केंद्र से करीब 75 अधिकारी व मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा झारखंड, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के सदस्य भी भाग लेंगे. सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव व गृह सचिव सहित अन्य अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.
नीतीश ने हामी भरी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए हामी भर दी है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने बैठक में शामिल होनेवाले मंत्रियों व वरीय अधिकारियों को राजकीय अतिथि घोषित करने का फैसला किया गया है. उनके लिए होटल रेडिशन ब्लू में 30 कमरे बुक करने के आदेश दिये गये हैं. राज्य सरकार ने बैठक में उठाये जानेवाले गंभीर मुद्दों पर अपना पक्ष सशक्त रूप से पेश करने की भी तैयारी शुरू कर दी है.
रांची में दूसरी बैठक: राज्य गठन के बाद काउंसिल की रांची में यह दूसरी बैठक होगी. इससे पहले 30 मई 2005 को 19वीं बैठक हुई थी. वहीं, पटना में 16 जनवरी, 2015 को काउंसिल की 21वीं बैठक हुई थी. राज्य गठन से पहले रांची में वर्ष 1966 और 1975 में जोनल काउंसिल की बैठक हो चुकी है.
झारखंड के मुद्दे
पेंशन विवाद, टीवीएनएल विवाद, कॉपरेटिव बैंक विवाद, डेयरी विवाद, रेल परियोजना में विलंब सहित नक्सल समस्या, पुलिस आधुनिकीकरण और केंद्रीय सहायता व अनुदान