बेहतर कदम़: डीपीआर तैयार, 53 डिसमिल प्लॉट आबंटित, नामकुम में बनाया जायेगा आइटी टावर

रांची: नामकुम स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आइटी टावर बनेगा. इसका निर्माण रांची इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (रियाडा) द्वारा किया जायेगा. इसका प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेज दिया गया है. विभाग पूर्व में ही इस पर सैद्धांतिक सहमति दे चुका है. आइटी टावर का निर्माण भी केंद्र सरकार की सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की तर्ज पर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 1:13 AM
रांची: नामकुम स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आइटी टावर बनेगा. इसका निर्माण रांची इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (रियाडा) द्वारा किया जायेगा. इसका प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेज दिया गया है. विभाग पूर्व में ही इस पर सैद्धांतिक सहमति दे चुका है. आइटी टावर का निर्माण भी केंद्र सरकार की सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की तर्ज पर किया जा रहा है. रियाडा ने इसकी डीपीआर भी तैयार कर ली है.
अाइटी कंपनियों को मिलेगी जगह : बताया गया कि रियाडा भवन के ठीक बगल में 53 डिसमिल प्लॉट पर इसका निर्माण किया जायेगा. जी प्लस फाइव भवन होगा. इसमें जिम, कैफेटेरिया व वाटर बॉडी का निर्माण भी किया जायेगा. भवन में कुल 40 हजार वर्ग फीट की जगह होगी, जो विभिन्न आइटी कंपनियों को आवंटित किये जायेंगे. यहां बीपीओ व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम किया जा सकता है. इसके अलावा आइटी कंपनियां यहां अपना कॉरपोरेट कार्यालय भी खोल सकती हैं.
9.35 करोड़ की लागत से होगा तैयार
रियाडा के एमडी दीपंकर पांडा ने बताया कि एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन से करीब होने की वजह से आइटी कंपनियों के लिए यह आदर्श जगह होगा. नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया अलबर्ट एक्का चौक से पांच किमी की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण के लिए टेलीकम्यूनिकेशन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड(टीसीआइएल) को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है. टीसीआइएल द्वारा ही भवन का डिजाइन तैयार किया गया है. भवन स्टेट अॉफ आर्ट होगा. पहले चरण में भवन के लिए 9.35 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version