सिविल सर्जन साहब यह कैसा ट्रांसफर!
15 दिन के अंदर दो बार एएनएम का किया गया तबादला पहले जो जहां थी, फिर उसी जगह कर दिया गया तबादला रांची. सिविल सर्जन कार्यालय से छह जून को लगभग सभी प्रखंड की 29 एएनएम का तबादला किया गया था. वहीं तबादले के 15 दिनों बाद ही 21 जून को फिर से सिविल सर्जन […]
15 दिन के अंदर दो बार एएनएम का किया गया तबादला
पहले जो जहां थी, फिर उसी जगह कर दिया गया तबादला
रांची. सिविल सर्जन कार्यालय से छह जून को लगभग सभी प्रखंड की 29 एएनएम का तबादला किया गया था. वहीं तबादले के 15 दिनों बाद ही 21 जून को फिर से सिविल सर्जन के हस्ताक्षर से तबादला सूची जारी की गयी. मजे की बात यह है कि छह जून के तबादले आदेश को बदल कर जो दूसरी सूची जारी की गयी है, उसमें सभी एएनएम को फिर से उनके पुराने स्थान पर ही स्थानांतरित कर दिया गया है. सभी एएनएम को एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.