राजीव पांडेय
रांची : रिम्स को शीघ्र ही कार्डियोथेरोसिक एंड वास्कुलर (सीटीवीएस) सर्जन मिलनेवाला है. देश के एक प्रमुख अस्पताल में सेवा दे रहे हर्ट सर्जन ने रिम्स प्रबंधन के आग्रह पर यहां योगदान देने पर अपनी सहमति दी है. चिकित्सक की सहमति मिल जाने के बाद रिम्स प्रबंधन उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया में जुट गया है. सूत्रों की मानें तो पीजीआइ के हर्ट सर्जन योगदान दे सकते हैं. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन तीन साल से हर्ट सर्जन की तलाश कर रहा है.
दिसंबर से पहले शुरू होनी है सर्जरी : रिम्स के सुपर स्पेशियालिटी विंग में हर्ट सर्जरी दिसंबर से पहले शुरू होनी है. एम्स और पीजीआइ चंडीगढ़ के सीटीवीएस विभाग ने रिम्स को हर्ट सर्जरी शुरू करने में सहयोग का आश्वासन दिया है. सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मंगाये जा रहे हैं.
कम दाम पर होगी हर्ट सर्जरी : रिम्स झारखंड का पहला ऐसा सरकारी अस्पताल होगा, जहां हर्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी़ वर्तमान में राज्य के तीन निजी अस्पतालों में हर्ट की सर्जरी होती है, जहां मरीजों को काफी खर्च वहन करना पड़ता है. रिम्स में सस्ती दर पर सर्जरी संभव हो पायेगी.