घर-घर पहुंचेगा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम : रघुवर

सीएम ने डिजिटल इंडिया आउटरिच अभियान के तहत दो वाहनों को रवाना िकया रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय से डिजिटल इंडिया आउटरिच अभियान के तहत दो प्रचार वाहन को रवाना किया. श्री दास ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल इंडिया के प्रति जागरूक करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:59 AM
सीएम ने डिजिटल इंडिया आउटरिच अभियान के तहत दो वाहनों को रवाना िकया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय से डिजिटल इंडिया आउटरिच अभियान के तहत दो प्रचार वाहन को रवाना किया. श्री दास ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल इंडिया के प्रति जागरूक करना है. यह वाहन झारखंड के 24 जिलों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेगा. इसके माध्यम से डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम को घर-घर पहुंचाया जायेगा.
श्री दास ने कहा कि यह वाहन प्रत्येक जिलों में लगभग 20-25 दिनों तक भ्रमण करेगा. लोगों को सरकार की एक साल की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
यह कार्यक्रम सामुदायिक सेवा केंद्र, पंचायत, विद्यालयों और हाट बाजार के माध्यम से जन मानस तक पहुंचाया जायेगा. यह अभियान 31 मार्च 2017 तक चलेगा. श्री दास ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर 30 मई को शुरू हुआ, जो 14 राज्यों में चलाया जा रहा है. प्रचार गाड़ी में ऑडियो विजुवल सुविधाओं के साथ इंटरनेट की सुविधा भी है.
इसके माध्यम से डिजिटल इंडिया के बारे में लोगों (खास कर युवा वर्ग) को आसानी से समझाया जा सकेगा. इस कार्यक्रम को 14 भाषाओं में तैयार किया गया है. राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी 185 सेवाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही आइटी पार्क, आइटी सिटी, ट्रिपल आइटी व एसटीपीआइ के बारे में बताया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version