सुबोधकांत की दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए बाबूलाल मरांडी
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की दावत-ए-इफ्तार में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की. सिरमटोली के मिलन पैलेस में आयोजित इस दावत में शहर काजी, कारी जान मोहम्मद ने देश व राज्य में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. कार्यक्रम में डॉ जावेद अहमद, राजीव रंजन मिश्र, गौतम […]
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की दावत-ए-इफ्तार में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की. सिरमटोली के मिलन पैलेस में आयोजित इस दावत में शहर काजी, कारी जान मोहम्मद ने देश व राज्य में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी.
कार्यक्रम में डॉ जावेद अहमद, राजीव रंजन मिश्र, गौतम सागर राणा, राजकिशोर प्रसाद, राकेश सिन्हा, अनादि ब्रह्म, पप्पू एकराम, विनस सिन्हा ‘दीपू’, जयसिंह यादव, डॉ गुलफाम मुजीबी, मुजीब कुरैशी, संजय सहाय, अकीलुर्रहमान, खुर्शीद हसन ‘रूमी’, मो मुजीबी, फारुख इदरीसी, शमशेर आलम, उदयशंकर ओझा आिद मौजूद थे.
जगरानी पेट्रोल पंप का उदघाटन : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने रिंग रोड में जगरानी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जगरानी से सीठीओ, एचइसी, रिंग रोड में चलने वाले वाहन संचालकों को ईंधन लेने में सहूलियत होगी. इस अवसर पर संचालक सरिता रानी, पार्षद उर्मिला यादव, शंकर मुखिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.