अपराध: बरियातू में दो बाइक से आये पांच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, दिनदहाड़े भीड़ के बीच मैनेजर से लूट लिये 29 लाख रुपये
रांची : बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के संस्कृति विहार स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनांस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर सुग्रीव कुमार सिंह से पांच अपराधियों ने 29 लाख रुपये लूट लिये़ घटना मंगलवार के दिन के 1. 15 बजे की है. अपराधियों ने कंपनी की बाउंड्री के अंदर गेट के सामने उन्हें पटक कर रुपये से […]
रांची : बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के संस्कृति विहार स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनांस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर सुग्रीव कुमार सिंह से पांच अपराधियों ने 29 लाख रुपये लूट लिये़ घटना मंगलवार के दिन के 1. 15 बजे की है. अपराधियों ने कंपनी की बाउंड्री के अंदर गेट के सामने उन्हें पटक कर रुपये से भरे काले रंग का बैग छीन लिया. घटना के बाद अपराधी पल्सर व यामहा बाइक पर सवार होकर हाउसिंग कॉलोनी की तरफ भाग गये़ इसकी सूचना सुग्रीव कुमार सिंह ने तुरंत बरियातू पुलिस को दी़ .
सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी किशोर कौशल, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, बरियातू थानेदार धनंजय श्रीवास्तव सहित बरियातू थाना के कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे़ बाद में कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी, सदर थाना प्रभारी भोला सिंह सहित कई थाना प्रभारी भी पहुंचे़ उस दाैरान लोन लेने के लिए कई महिला समूह की वहां भीड़ लगी हुई थी. ज्वाइंट लाइबलिटी ग्रुप के तहत महिलाओं को कंपनी कर्ज देती है़.
कंपनी ज्वाइंट लाइबलिटी के तहत कर्ज देती है : आशीर्वाद माइक्रो फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ब्रांच मैनेजर दिलीप कुमार महतो ने बताया कि कंपनी ज्वाइंट लाइबलिटी के तहत कर्ज देती है़ एक महिला समूह को 10 लाख तक का लोन देती है, जिसे समूह की महिलाओं में बांट दिया जाता है़ महिलाओं को बीस महीना के अंदर आसान किस्तों में कर्ज लौटाना होता है़ उन्होेंने बताया कि रांची में ओरमांझी, अरगोड़ा, कांके, बरियातू व रातू के कांठीटांड़ में कंपनी का ब्रांच है़ इसका डिवीजन ऑफिस कांके रोड में और हेड ऑफिस चेन्नई में है़.
कई जगहों से कर्ज लेने आयी थीं महिलाएं
महिलाआें का समूह चुटिया, नामकुम, बूटी मोड़, बड़गाईं सहित कई स्थानों से बरियातू ब्रांच में कर्ज लेने के लिए पहुंचा था़ महिलाओं ने बताया कि समूह को ही कर्ज दिया जाता है़ समूह से महिलाओं को कर्ज मिलता है़ 20 हजार रुपये दो साल के लिए कर्ज दिया जाता है, जिसे 18 महीने में 1250 रुपये के आसान किस्तों में देना होता है़ महिलाआें ने बताया कि अब तक बरियातू ब्रांच से 600 महिलाओं को कर्ज दिया जा चुका है़ कंपनी के प्रतिनिधि हर जगह जाकर महिला समूह को छोटा-मोटा व्यवसाय(कुटीर उद्योग) के लिए कर्ज देने की बात बताते है़ं.
क्या कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का
बूटी मोड़ निवासी मेहरू निशा और रूबी देवी वहां लोन लेने आयी थी़ वे नीचे ही खड़ी थी़ं दोनों प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन अपराधी हवाई चप्पल में मजदूर की तरह मैला-कुचला कपड़ा पहने वहां घूम रहे थे़ हमें लगा कि वे भी किसी काम से वहां आये होंगे़ जैसे ही एरिया मैनेजर रुपये का बैग लेकर अंदर घुसे, वे लोग उनसे उलझ गये और रुपये का बैग लूटने का प्रयास करने लगे़ उनमें से एक अपराधी के पास हथियार था़ वे लोग छीना-झपटी करने लगे, तो एरिया मैनेजर सुग्रीव सिंह ने उसका विराेध किया़ अपराधियों ने एरिया मैनेजर को पटक कर हथियार सटा दिया़ गोली मार देने की धमकी देने पर एरिया मैनेजर ने बैग छोड़ दिया़ उसके बाद अपराधी बैग लेकर दो बाइक पर बैठ कर भाग गये़.
क्या है मामला : सुग्रीव सिंह ने बताया कि वह 29 लाख रुपये एक काला रंग के बैग में रख कर रातू रोड से कांके रोड स्थित डिवीजन ऑफिस से होते हुए संस्कृति विहार स्थित कार्यालय पहुंचे़ गाड़ी से बैग लेकर उतर कर जैसे ही गेट के पास पहुंचे़ तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग लूटने लगे़ जब उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें पटक दिया और गोली मार देने की धमकी देते हुए बैग लेकर बाहर निकले़ बाहर पहले से दो अपराधी बाइक स्टार्ट कर खड़े थे़ सभी बाइक पर बैठ कर हाउसिंग कॉलोनी की ओर फरार हो गये़ कई महिलाओं की आंखों के सामने घटना हुई. कुछ महिलाएं प्रथम तल्ले पर स्थित कंपनी के ऑफिस के पास ही खड़ी थी, जबकि कुछ महिलाएं नीचे खड़ी थी़ं
एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया
लूट मामले में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने विशेष अनुसंधान टीम (एसआइटी) का गठन किया है़ टीम की मॉनिटरिंग सिटी एसपी किशोर कौशल व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव करेंगे़ टीम में सदर डीएसपी, सिटी डीएसपी शंभु सिंह के अलावा बरियातू,सदर, लालपुर व अरगोड़ा के थाना प्रभारी शामिल है़ं.
जांच करने डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट की टीम पहुंंची : इधर, घटना के बाद मामले की जांच करने डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची़ इस दौरान डॉग अपराधियों के भागने की दिशा में कुछ दूर जाकर रुक गया़ इस मामले में कंपनी के कर्मचारियों व चालक से अलग-अलग पूछताछ की गयी़