डॉग स्कवॉयड की टीम मंगलवार की शाम जुमार पुल के समीप स्थिल लोयला स्कूल के पास भी गयी थी. बुधवार को भी पुलिस टीम ने लोयला स्कूल जाकर अभिषेक के बारे में जानकारी ली. ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बुधवार को अभिषेक के दोस्तों से भी उसके बारे में पता किया. पुलिस को यही पता चला कि अभिषेक अंतिम बार सैनिक कॉलोनी स्थित खेल के मैदान में देखा गया था. वह दो युवकों के साथ कहीं जा रहा था. उल्लेखनीय है कि अभिषेक आर्मी स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र है.
उसके पिता उमा शंकर आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर्ड हैं. वह सोमवार को करीब 3: 30 बजे ट्यूशन जाने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा, तब मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी.