10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम बार दो युवकों के साथ जाता दिखा था लापता छात्र

रांची. खेलगांव ओपी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी छात्र अभिषेक के गायब होने के मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. अभिषेक की तलाश में पुलिस ने बुधवार को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की. जानकारी लेने पुलिस की टीम सबसे पहले आर्मी स्कूल गयी. वहां लगे सीसीटीवी को चेक किया, […]

रांची. खेलगांव ओपी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी छात्र अभिषेक के गायब होने के मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. अभिषेक की तलाश में पुलिस ने बुधवार को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की. जानकारी लेने पुलिस की टीम सबसे पहले आर्मी स्कूल गयी. वहां लगे सीसीटीवी को चेक किया, लेकिन इससे अभिषेक के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. स्कूल में किसी छात्र के साथ मारपीट या विवाद की दूसरी वजह की जानकारी पुलिस को नहीं मिली.

डॉग स्कवॉयड की टीम मंगलवार की शाम जुमार पुल के समीप स्थिल लोयला स्कूल के पास भी गयी थी. बुधवार को भी पुलिस टीम ने लोयला स्कूल जाकर अभिषेक के बारे में जानकारी ली. ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बुधवार को अभिषेक के दोस्तों से भी उसके बारे में पता किया. पुलिस को यही पता चला कि अभिषेक अंतिम बार सैनिक कॉलोनी स्थित खेल के मैदान में देखा गया था. वह दो युवकों के साथ कहीं जा रहा था. उल्लेखनीय है कि अभिषेक आर्मी स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र है.

उसके पिता उमा शंकर आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर्ड हैं. वह सोमवार को करीब 3: 30 बजे ट्यूशन जाने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा, तब मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें