18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपी सद्दाम को भेजा गया जेल

रांची : डोरंडा इलाके में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सद्दाम को आज कोर्ट में पेश किया . कोर्ट ने उसे जेल दिया है. दुष्कर्म मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं होने के कारण रांची बंद बुलाये जाने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद समर्थकों ने सरकार से यह […]

रांची : डोरंडा इलाके में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सद्दाम को आज कोर्ट में पेश किया . कोर्ट ने उसे जेल दिया है.

दुष्कर्म मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं होने के कारण रांची बंद बुलाये जाने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद समर्थकों ने सरकार से यह मांग की है कि दुष्कर्म के सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कल राष्ट्रपति के आगमन पर वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे. बंद समर्थकों ने कहा कि वे एयरपोर्ट पर प्रदर्शन करेंगे.

डोरंडा, हिनू और मेन रोड इलाके में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर रखा है.</p></p>
इस बंद में राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.बंद समर्थकों ने ग्रामीण मंत्री जय राम रमेश का भी काफिला रोक और उन्हें भी वापस होटल जाना पड़ा आपको बता दे की ग्रामीण मंत्री जामताड़ा जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे बंद के कारण उन्हें भी अपने कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा.</p>

आज बंद रहेंगे राजधानी के अधिकतर निजी स्कूल

डोरंडा में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ झामुमो रांची महानगर ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला. महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा है कि दोषियों की कड़ी सजा नहीं दी जाती है तो झामुमो आंदोलन करेगा.

दुष्कर्म को रोकने को पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल रही है. जुलूस में असरफ खान, राजेश सिंह, एजाज शाह, हेमलाल मेहता, मंटु लाला, अरुण कुमार, रशीद खान समेत अन्य अन्य लोग शामिल थे.

आइएमएस ने कहा बलात्कारियों को फांसी दो
रांचीः दुष्कर्म व छेड़खानी के विरोध में रांची विवि अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के विद्यार्थियों ने मोरहाबादी से मेन रोड तक रैली निकाली. विद्यार्थी बलात्कारियों को फांसी दो, महिलाओं को सुरक्षा दो लिखी तख्तियां लिये थे.

रैली में ओम प्रकाश मिश्र, डॉ एके चट्टोराज, एसएल बख्शी, चिन्मय, वसी आलम, मेधा, निहारिका, नम्रता, एनआर त्रिपाठी, प्रभात श्रीवास्तव, माजिद कमाल, मो साजिद, प्रकाश चंद्रा आदि शामिल थे.

झारखंड तंजीम उतरा रोड पर, मशाल जुलूस निकाला
रांचीः डोरंडा में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में झारखंड तंजीम ने केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में सैनिक बाजार से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.

जुलूस में परवेज आलम, हाजी गुलाम हुसैन, मो पप्पू गद्दी, मो कामरान, नूर आलम, सज्जाद इदरीसी, फिरोज अख्तर, मो इम्तियाज, मो जसीम, मो फारुख मो इलियास, मो शकील व अन्य मौजूद थे.

थानेदार ने जब सच्चाई बतायी, तो लौट गये लोग
रांचीः आरोपी मो सद्दाम की गिरफ्तारी के विरोध में कुरैशी मुहल्ला के लोगों ने रात लगभग 10.30 बजे डोरंडा थाने का घेराव किया. उन्होंने कहा कि यदि सद्दाम दोषी है, तो उसे जेल भेजें, नहीं तो रिहा कर दें. थाना प्रभारी मो फोजैल अहमद ने उन्हें सच्चई बतायी और कहा कि सद्दाम के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं. यह सुनने के बाद घेराव करनेवाले लौट गये.

बच्चियों ने सद्दाम को पहचाना
मो सद्दाम की पहचान के लिए मृत बच्ची की सहेलियों को लाया गया. उन्होंने सद्दाम को पहचाना और कहा कि यही अंकल प्रत्येक दिन उसे आइसक्रीम और टॉफी दिया करते थे. उस दिन भी टॉफी और आइसक्रीम दिया था.

आज बंद रहेंगे राजधानी के अधिकतर निजी स्कूल
जवाहर विद्या मंदिर
डीपीएस
संत मेरी डोरंडा
मनन विद्या
ब्रिजफोर्ड स्कूल
क्राउन पब्लिक स्कूल
टेंडर हार्ट सी स्कूल
टेंडर हार्ट जू स्कूल
बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज, नामकुम
बिशप वेस्टकॉट गल्र्स स्कूल नामकुम
बिशप वेस्टकॉट गल्र्स स्कूल डोरंडा
बिशप स्कूल बहुबाजार
संत जेवियर स्कूल
लोरेटो कान्वेंट
संत अंथोनी , डोरंडा
ब्रिजफोर्ड फलोरेटस
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी
केबी एकेडमी
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ( कक्षा 11 वीं की टेस्ट अब चार मई को होगी)
ऑक्सफोर्ड जूनियर स्कूल
चिरंजीवी पब्लिक स्कूल
चिरंजीवी प्ले स्कूल
(कक्षा नौ का रिजल्ट जारी नहीं होगा)
डॉन बास्को कोकर
विवेकानंद विद्या मंदिर
सेंट्रल एकेडमी
सेंट्रल एकेडमी बरियातू
सच्चिदानंद ज्ञान भारती
लाल लाजपत राय, स्कूल, पुंदाग
सरला बिरला स्कूल
डीएवी आलोक पुंदाग
संत थॉमस स्कूल धुर्वा
सरस्वती शिशु, धुर्वा
सरस्वती शिशु, निफट
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल
डीएवी नागेश्वर
ऑल सेंट्स स्कूल
क्लूनी कांवेंट स्कूल,
लिटिल एंजल्स नर्सरी, ओसीसी कंपाउंड
सेक्रेड हर्ट (अभिभावकों की बैठक स्थगित )
निर्मला कान्वेंट
पाम इंटरनेशनल
लिटिल फलावर, हरमू
संत स्टिफेंस, हिनू
बचपन प्ले स्कूल करमटोली
शेरवुड स्कूलकरमटोली
कैब्रियन ग्रुप (टेस्ट अब चार को)
स्प्रिंग बेल स्कूल, हिनू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें