19 जुलाई से मुख्यमंत्री करेंगे निवेशक सम्मेलन
रांची :मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य में निवेशकों को लाने के लिए मुहिम शुरू करेंगे. इसकी शुरुआत आठ जुलाई को मुंबई में निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक के साथ होगी. इसके बाद 19 जुलाई को सीएम बेंगलुरु में निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. फिर 20 जुलाई को हैदराबाद में बैठक करेंगे. चार अगस्त को दिल्ली में […]
रांची :मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य में निवेशकों को लाने के लिए मुहिम शुरू करेंगे. इसकी शुरुआत आठ जुलाई को मुंबई में निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक के साथ होगी. इसके बाद 19 जुलाई को सीएम बेंगलुरु में निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. फिर 20 जुलाई को हैदराबाद में बैठक करेंगे. चार अगस्त को दिल्ली में निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
फिर पांच अगस्त को दिल्ली में ही विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ बैठक होगी. इसमें सीएम झारखंड में औद्योगिक माहौल की जानकारी देंगे. साथ ही झारखंड में निवेश की अपील करेंगे. गौरतलब है कि झारखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 16-17 फरवरी 2017 को रांची में आयोजित किया जायेगा. इसी कड़ी में सीएम अलग-अलग राज्यों व देशों की यात्रा कर निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.
यूएसए, चीन, जापान भी जाने का है प्रस्ताव
बताया गया कि सितंबर माह से अलग-अलग देशों में भी निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. निवेशक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. सितंबर माह से यूएसए, चीन, जापान, कोरिया, सिंगापुर व अॉस्ट्रेलिया में निवेशक सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव है.