रांची: कृषि निदेशालय का कामकाज करीब 20 दिनों से ठप है. कृषि निदेशक का प्रभार केके सोन के पास था. एक जनवरी को उनका प्रमोशन सचिव के पद पर हो गया. इसके बाद से निदेशालय में केवल रूटीन वर्क ही हो रहा था. 13 जनवरी को कृषि निदेशक केके सोन की पोस्टिंग सचिव के रूप में सहकारिता विभाग में हो गयी. इसके बाद से निदेशालय बिना निदेशक के है. अब तक नये निदेशक की पोस्टिंग नहीं हुई है.
आवंटन रुका : निदेशक के नहीं होने से क्षेत्रीय कार्यालयों का आवंटन रूक गया है. क ई क्षेत्रीय कार्यालयों में चहारदीवारी व भवन का निर्माण हो रहा है. एनइजीपी के तहत काम कर रहे ऑपरेटरों का मानदेय रूक गया है. रबी फसल के कार्यक्रमों की समीक्षा नहीं हो रही है.
अनुशंसा की : कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने हजारीबाग में पदस्थापित भारतीय वन सेवा के अधिकारी को कृषि निदेशक बनाने की अनुशंसा की है. विभाग से अनुशंसा गये हुए भी 20 दिनों से ज्यादा हो गया है. इस पर भी सरकार ने निर्णय नहीं लिया है.