19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलय इंटरनेशनल कॉलेज परिसर में संचालित होगा ठाकुर गांव थाना

बुढ़मू. रांची जिला का प्रस्तावित ठाकुर गांव थाना वर्तमान में निलय इंटरनेशनल कॉलेज परिसर में संचालित होगा. यह बातें रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शुक्रवार को प्रस्तावित थाना भवन के निरीक्षण के बाद कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में पुलिस पिकेट खोला जायेगा. प्रस्तावित नये […]

बुढ़मू. रांची जिला का प्रस्तावित ठाकुर गांव थाना वर्तमान में निलय इंटरनेशनल कॉलेज परिसर में संचालित होगा. यह बातें रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शुक्रवार को प्रस्तावित थाना भवन के निरीक्षण के बाद कही.
उन्होंने कहा कि जल्द ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में पुलिस पिकेट खोला जायेगा. प्रस्तावित नये थाना का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी व खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप नाउज जाकर भी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. ठाकुरगांव के आसपास थाना भवन के लिए गैरमजरूआ भूमि देखी. एसएसपी ने थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह को प्रस्तावित ठाकुरगांव थाना भवन की साफ-सफाई व अन्य कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर निलय कॉलेज के निदेशक भीम सिंह मुंडा, मुखिया एमेन टोप्पो, हरिश्चंद्र पहान, एएसआइ पीके दुबे आदि मौजूद थे.
दशम फॉल थाना का उदघाटन रविवार को!
बुंडू. दशम फॉल थाना का उदघाटन रविवार को होने की संभावना है. राज्य सरकार की अोर से शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. थाना का क्षेत्र क्या होगा. थाना प्रभारी कौन होंगे. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन तैमारा स्थित सैप के पिकेट को शुक्रवार को थाना का रूप दे दिया गया.
सड़क किनारे दशम फॉल थाना का बोर्ड लगाया गया है. थाना का उदघाटन डीजीपी डीके पांडेय द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है. उदघाटन की तैयारी जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें