जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

रांची. इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत के मामले में बनी जांच कमेटी ने रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. कैबिनेट सचिव एसएस मीणा और एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय से मुलाकात कर जांच रिपोर्ट सौंपी. सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने रिपोर्ट में उमेश कच्छप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:12 AM
रांची. इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत के मामले में बनी जांच कमेटी ने रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. कैबिनेट सचिव एसएस मीणा और एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय से मुलाकात कर जांच रिपोर्ट सौंपी. सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने रिपोर्ट में उमेश कच्छप की मौत के लिए बनी परिस्थिति और उसके लिए जिम्मेदार लोगों की भूमिका के बारे में जिक्र किया है. रिपोर्ट में तोपचांची थाना के पुलिसकर्मियों, बाघमारा के तत्कालीन डीएसपी नजरुल होदा और दारोगा संतोष रजक का भी बयान दर्ज कियागया है.
17 जून को तोपचांची थाने में हुई थी कथित मौत : मालूम हो कि इंस्पेक्टर उमेश कच्छप ने 17 जून की रात तोपचांची थाना परिसर स्थित कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने उमेश कच्छप की मौत पर संदेह व्यक्त किया था. उनका कहना था कि 14 जून को जीटी रोड पर पुलिस ने ट्रक चालक को गोली मार दी थी.
तब डीएसपी नजरुल होदा और हरिहरगंज थाना प्रभारी संतोष रजक पर आरोप लगा था कि जीटी रोड पर अवैध वसूली के दौरान चालक मो नाजिर को गोली मारी गयी. घटना राजगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. इससे उमेश कच्छप का कोई लेना-देना नहीं था. बावजूद गोली मारने की घटना की प्राथमिकी तोपचांची थाना में दर्ज की गयी. मामले को रफा-दफा करने के लिए इंस्पेक्टर उमेश कच्छप पर दबाव भी बनाया गया था. 19 जून को मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिये थे़

Next Article

Exit mobile version