गुमला : झारखंड के गुमला जिले में कल रात एक विवाह समारोह में झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने एक वार्ड पार्षद समेत आधा दर्जन महिलाओं की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे महिला पार्षद की मौत हो गयी और तीन अन्य महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गयीं.
गुमला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के भुरकुंडा टोली में कल रात एक विवाह समारोह में आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने एक क्षेत्रीय वार्ड पार्षद समेत आधा दर्जन महिलाओं की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला वार्ड पार्षद की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गयीं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. उन्होंने इस मामले में नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने इसे पीएलएफआई नक्सलियों का हमला बताया है.