अघोषित संपत्ति रखनेवालों के लिए आखिरी मौका : टीके दत्ता

इनकम टैक्स डिक्लियरेशन स्कीम 2016 पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय की घोषणा कर सकते हैं. रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा ने इनकम टैक्स डिक्लियरेशन स्कीम 2016 पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:03 AM
इनकम टैक्स डिक्लियरेशन स्कीम 2016 पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय की घोषणा कर सकते हैं.
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा ने इनकम टैक्स डिक्लियरेशन स्कीम 2016 पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रधान आयकर आयुक्त टीके दत्ता ने कहा कि अघोषित संपत्ति रखनेवालों और सही आय कर जमा नहीं करनेवालों के लिए यह आखिरी मौका है. वे इस स्कीम के अंतर्गत अपनी अघोषित आय की घोषणा कर सकते हैं.
साथ ही जो भी टैक्स लगाया गया है, उसे चुका कर टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं. इस स्कीम द्वारा अघोषित आय की घोषणा करनेवालों को किसी भी प्रकार के कानूनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इंस्टीट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए मनीष जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम में व्यापारियों और व्यापार से जुड़े लोगों को बुला कर इस स्कीम के फायदे के बारे में बताया गया. आज सरकार तकनीक के प्रयोग पर काफी ध्यान दे रही है.
आनेवाले समय में अघोषित संपत्ति या सही आयकर नहीं देनेवालों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. विशेषज्ञ सीए डॉ गिरीश आहूजा ने कहा कि इस स्कीम के काफी फायदे हैं. अघोषित संपत्ति रखनेवालों को इसका फायदा उठाना चाहिए. संचालन इंस्टीट्यूट के रांची शाखा के सीपीइ समिति की अध्यक्ष सीए मनीषा बियानी ने किया.

Next Article

Exit mobile version