प्रमथ पटनायक स्थायी जज बनेंगे, चार को शपथ

रांची : झारखंड हाइकोर्ट में पदस्थापित जस्टिस प्रमथ पटनायक परमानेंट जज बनेंगे. इस संबंध में राष्ट्रपति डा प्रणव मुखर्जी के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट निर्गत होने के बाद विधि व न्याय मंत्रालय की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नियुक्ति वारंट राजभवन पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण की तिथि तय की गयी. झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:08 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में पदस्थापित जस्टिस प्रमथ पटनायक परमानेंट जज बनेंगे. इस संबंध में राष्ट्रपति डा प्रणव मुखर्जी के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट निर्गत होने के बाद विधि व न्याय मंत्रालय की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नियुक्ति वारंट राजभवन पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण की तिथि तय की गयी.
झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में चार जुलाई को दिन के 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह प्रमथ पटनायक को स्थायी न्यायाधीश की शपथ दिलायेंगे.
अोड़िशा हाइकोर्ट में हुई थी नियुक्ति : प्रमथ पटनायक का जन्म 14 जून 1959 को हुआ था. उन्होंने भुवनेश्वर में स्कूली शिक्षा, स्नातक की डिग्री के बाद लॉ की डिग्री प्राप्त की.
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. वर्ष 1986 में वकालत के पेशे में आये. अोड़िशा हाइकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. 24 सितंबर 2014 को उन्हें अोड़िशा हाइकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया. स्थानांतरण के बाद उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में 22 दिसंबर 2014 को अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version