सिंगल इंजन विमान हवा में हुआ फेल, बाल-बाल बचे देवाशीष दा
राउंड द वर्ल्ड ट्रिप पर निकले देवाशीष बनर्जी का विमान हुआ खराब, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी रांची : राउंड द वर्ल्ड ट्रिप पर निकले रांची के नगड़ा टोली निवासी देवाशीष बनर्जी शनिवार को बाल-बाल बचे. सिंगल इंजन का उनका विमान उड़ान भरते ही हवा में खराब हो गया. विमान का इंजन […]
राउंड द वर्ल्ड ट्रिप पर निकले देवाशीष बनर्जी का विमान हुआ खराब, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी
रांची : राउंड द वर्ल्ड ट्रिप पर निकले रांची के नगड़ा टोली निवासी देवाशीष बनर्जी शनिवार को बाल-बाल बचे. सिंगल इंजन का उनका विमान उड़ान भरते ही हवा में खराब हो गया. विमान का इंजन फेल हो गया. वह थ्री नाट मील ही जा पाये थे कि विमान हिचकोला खाने लगा. इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. इसके बाद श्री बनर्जी ने रांची एटीसी को इमरजेंसी संदेश भेजा.
एटीसी ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग का निर्देश दिया. इसके बाद एटीसी के सारे तकनीकी स्टाफ पहुंचे़ नागर विमानन के चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गये. किसी तरह उनके विमान को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के पास लैंड कराया गया. फिलहाल विमान ग्राउंडेड है. रविवार को अभियंताओं की टीम विमान की जांच करेगी. इसके बाद रिपेयरिंग कर उसे उड़ने योग्य बनाया जायेगा. फिलहाल श्री बनर्जी अपने नगड़ा टोली आवास में हैं. ज्ञात हो कि शनिवार को उन्होंने सुबह 9.30 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी, पर तीन से चार मिनट में ही उन्हें वापस लौटना पड़ा.
मां का वादा पूरा करने अपने विमान से रांची आये थे देवाशीष :
रांची में जन्मे और पले-बढ़े देवाशीष बनर्जी (65 साल) ने अमेरिका जाते समय अपनी मां से वादा किया था कि एक दिन वह अपने विमान से रांची आयेंगे. देवाशीष बनर्जी की मां तो नहीं रहीं, लेकिन मां से किया वादा पूरा करने वह 29 जून को रांची आ गये. सिंगल इंजन के सेसना 182 विमान से वह राउंड द वर्ल्ड ट्रिप पर हैं. रांची से उन्हें कोलकाता होते हुए बैंकाक जाना था. अपनी यात्रा के दौरान वह लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. वह खुद भी डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसके बावजूद अमेरिका से अकेले दो सीटर जहाज लेकर रांची आ गये. करीब 40 साल से वह अमेरिका में हैं.
गौरतलब है कि श्री बनर्जी ने जहाज रेबिका (1973 सेसना 182पी) जून 2015 में खरीदा था. यह इनका तीसरा जहाज है. ट्रिप के लिए उन्होंने इसमें कई बदलाव किये हैं. विमान के ईंधन टैंक की साइज बढ़ायी गयी. श्री बनर्जी अमेरिका से यात्रा शुरू कर कनाडा, ग्रीनलैंड, फोरे, आइसलैंड, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, ग्रीस, जॉर्डन, यूएइ, ओमान होते हुए भारत पहुंचे. यहां से बांग्लादेश, थाइलैंड, मलेशिया, फिलिपिंस, जापान होते हुए कनाडा और फिर अमेरिका जायेंगे.
9.30 बजे उड़ान भरते ही विमान में खराबी : श्री बनर्जी ने दो जुलाई की सुबह 9.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पर तीन से चार मिनट बाद ही उन्होंने एटीसी को इंजन फेल होने और मदद के लिए सूचना भेजी. करीब 10 से 15 मिनट के अंतराल में वह वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे.
अमेरिकी विमान की मरम्मत करेगा नागर विमानन विभाग : राज्य सरकार के नागर विमान विभाग के चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिन्हा ने उनके विमान को ग्राउंडेड करा दिया है.
अब अगले दिन विभाग के मुख्य अभियंता एसके उपाध्याय इसकी जांच और रिपेयरिंग का काम करेंगे. कैप्टन सिन्हा ने बताया कि उन्होंने श्री बनर्जी को कहा है कि वह रांची के हैं और उनका सपना पूरा करने में झारखंड सरकार पूरा सहयोग करेगी. उनके अमेरिकी विमान सेसना 182 को झारखंड के अभियंता व तकनीकी टीम के सदस्य ठीक करेंगे.