Advertisement
रांची विवि का दीक्षांत समारोह कल आज आयेंगी सुमित्रा महाजन
रांची:रांची विवि का 30वां दीक्षांत समारोह पांच जुलाई होगा. इसमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मुख्य अतिथि होंगी. इस बार दीक्षांत समारोह में दो सत्र(2012-14 व 2013-15) के विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेंगी. समारोह में रांची विवि के 99 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन चार जुलाई की दोपहर 1.30 बजे रांची […]
रांची:रांची विवि का 30वां दीक्षांत समारोह पांच जुलाई होगा. इसमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मुख्य अतिथि होंगी. इस बार दीक्षांत समारोह में दो सत्र(2012-14 व 2013-15) के विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेंगी. समारोह में रांची विवि के 99 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन चार जुलाई की दोपहर 1.30 बजे रांची आ रही हैं. वो राजभवन में ठहरेंगी.
पिछले तीन दिनों में रांची विवि के 2790 विद्यार्थियों के बीच गाउन का वितरण किया जा चुका है. गाउन बेसिक साइंस सभागार में बांटा जा रहा है. 2950 विद्यार्थियों के बीच गाउन का वितरण किया जाना था. समारोह पांच जुलाई की सुबह 10 बजे शुरू होगा. मौके पर रांची विवि की कुलाधिपति राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में देवी प्रसाद मेमोरियल व एलपी विद्यार्थी गोल्ड मेडल भी दिये जायेंगे. देवी प्रसाद गोल्ड मेडल वैसे विद्यार्थियों को दिया जायेगा जिन्होंने एलएलबी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. वहीं स्नातकोत्तर मानवशास्र विषय में सर्वोत्तम स्थान पानेवाले एसटी विद्यार्थियों को एलपी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.
समारोह के लिए 31 लाख रुपये स्वीकृत
रांची विवि के दीक्षांत समारोह में दो सत्रों के विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी जायेंगी. इसके लिए 31 लाख रुपया स्वीकृत किया गया है. यह राशि डिग्री व समारोह पर खर्च की जायेगी. आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चार जुलाई की शाम पांच बजे आर्यभट्ट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
सुमित्रा महाजन का संक्षिप्त परिचय
नाम: सुमित्रा महाजन
पद: लोकसभा अध्यक्ष
जन्म: 12 अप्रैल 1943
सांसद: इंदौर लोकसभा क्षेत्र से
शिक्षा: इंदौर के देवी अहिल्या विवि से स्नातकोत्तर और एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं.
लोकसभा अध्यक्ष : पांच जून 2014 से लोकसभा अध्यक्ष हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement