कभी समतल दिखनेवाला हेसल तालाब अब दिखने लगा सुंदर
रांची: हेसल तालाब का दृश्य बदल गया है. तालाब सौंदर्यीकरण योजना के तहत इसका कायाकल्प हो गया है. आज वहां सुंदर तालाब दिख रहा है. तालाब में पानी भी है. कुछ दिनों पहले तक बिल्डिंग मेटेरियल व कचरा से इसे इतना भर दिया गया था कि पता भी नहीं चलता था कि कभी यहां तालाब […]
रांची: हेसल तालाब का दृश्य बदल गया है. तालाब सौंदर्यीकरण योजना के तहत इसका कायाकल्प हो गया है. आज वहां सुंदर तालाब दिख रहा है. तालाब में पानी भी है.
कुछ दिनों पहले तक बिल्डिंग मेटेरियल व कचरा से इसे इतना भर दिया गया था कि पता भी नहीं चलता था कि कभी यहां तालाब भी था. तालाब जमीन के लेबल तक समतल हो गया था.
उसे बेचने की भी साजिश हुई थी़ मोहल्लेवासियों ने कहा कि तालाब बन जाने इलाका सुंदर हो गया है. तालाब के चारों ओर दीवार बनायी जायेगी. वाकिंग ट्रैक भी बनेगा. तालाब में सीढ़ी भी बनायी जायेगी. इसे हटनिया तालाब की तरह सुंदर बनाया जायेगा. यह काम नगर निगम के माध्यम से हो रहा है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस योजना की शुरुआत की थी.