बारिश ने डाली बाधा, 47 में 30 अतिक्रमण ही हटे

रांची : जिला प्रशासन ने रविवार को हरमू रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ कुल 47 अतिक्रमण हटाये जाने थे, लेकिन बारिश के कारण 30 अतिक्रमण ही हटाये जा सके. किशोरगंज चौक के पास बारिश के कारण अभियान रोकना पड़ा़ सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों बाद अब दूसरी ओर शेष अतिक्रमण हटाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:38 AM
रांची : जिला प्रशासन ने रविवार को हरमू रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ कुल 47 अतिक्रमण हटाये जाने थे, लेकिन बारिश के कारण 30 अतिक्रमण ही हटाये जा सके. किशोरगंज चौक के पास बारिश के कारण अभियान रोकना पड़ा़ सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों बाद अब दूसरी ओर शेष अतिक्रमण हटाये जायेंगे.
इससे पहले गोशाला चौक के पास से अभियान की शुरुआत की गयी. कई दुकानों के छज्जे व सीढ़ी तोड़े गये. वहीं पुलिस फाेर्स के नहीं आने पर तीन घंटे देर से अभियान शुरू हुआ़.
जिला प्रशासन ने अभियान शुरू करने का समय सुबह नौ बजे तय किया था, लेकिन करीब 12 बजे पुलिस फोर्स पहुंची. अतिक्रमण हटाने के दौरान रातू रोड के न्यू मार्केट चौक के पास पुलिस को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं बजरंग बली मंदिर के पीछे के दुकानदारों द्वारा खुद से अतिक्रमण हटाने की बात कहने पर उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी गयी.

इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पिंजरा पोल के पास कपड़ा दुकान के आगे की रेलिंग व सीढ़ी तोड़ी गयी. इसके अलावा कई दुकानों की सीढ़ी को तोड़ा गया. वहीं स्टोन एंड चिप्स की दीवार, तिरूपति इंटरप्राइजेज की सीढ़ी, पेट्रोल पंप के आगे की दीवार व पहाड़ी मंदिर जानेवाले रास्ते के समीप अस्थायी होटल को तोड़ा गया़ किशाेरगंज तक कई दुकानों के छज्जा व सीढ़ी तोड़े गये. अभियान में शहर सीओ धनंजय कुमार, सीआइ दिलीप उरांव, नवल भगत व अरविंद कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

कई दुकानदारों ने खुद हटाया अतिक्रमण
हरमू रोड में गोशाला के आगे पिंजरा पोल के पास कई जेनरल स्टोर दुकान के फ्रीज बाहर रखे हुए थे़ अभियान शुरू होते ही दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिया. दुकानों के ऊपर लगा बोर्ड भी दुकानदाराें ने स्वयं हटा लिया़ इस क्रम में जिस किसी दुकान के बाहर का हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा था, उसे तोड़ दिया गया़
सीओ ने कहा, नहीं टूटेगा मंदिर, तब शांत हुए पुजारी
अपर बाजार से पहाड़ी मंदिर जाने वाले चौक पर स्थित शनि मंदिर के पुजारी अभियान के दौरान चिंतित थे़ उनका कहना था कि मंदिर की दीवार को तोड़ने दिया जा सकता है, लेकिन मूर्ति हटाने नहीं देंगे. क्योंकि मूर्ति 150 साल पुरानी है़ जब उन्हें बताया गया कि सीआे ने कहा है कि मंदिर व मसजिद को कुछ नहीं किया जायेगा़ उसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली़
पुलिस नहीं पहुंची, तीन घंटे देर से शुरू हुआ अभियान
शहर अंचलाधिकारी (सीओ)धनंजय कुमार सुबह आठ बजे ही न्यू मार्केट चौक पहुंच कर पुलिस फोर्स का इंतजार कर रहे थे़ काफी देर इंतजार के बाद भी फोर्स नहीं आने के पर सीओ रातू रोड दुर्गा मंदिर पीछे स्थित तहसील कचहरी में जाकर बैठ गये़ वहां से फोर्स के लिए सार्जेंट मेजर, सुखदेवनगर व कोतवाली इंस्पेक्टर को फोन करते रहे, लेकिन पांच मिनट-पांच मिनट का समय लेते-लेते तीन घंटे बाद फोर्स को भेजा गया. सार्जेंट मेजर ने बताया कि पुलिस पिठोरिया में एक घटना को संभालने चली गयी है़

Next Article

Exit mobile version