इन प्रखंडों के बीडीओ को अलग से शोकॉज जारी किया जाये. यहां के बीपीओ को भी चेतावनी दी जाये. सुधार नहीं आता है, तो हटाने की कार्रवाई की जाये. प्रखंड स्तर पर सरकारी राशि खर्च करने की स्थिति भी ठीक नहीं पायी गयी. उपायुक्त ने पूर्ण डोभा का एमआइएस इंट्री करवाने का निर्देश दिया. अधूरे पड़े इंदिरा आवासों को अभियान चला कर पूरा किया जाये. मौके पर उप विकास आयुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संगीता लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी ऋतुराज सहित अधिकतर बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.
Advertisement
लापरवाह सभी बीडीअो व बीपीअो के वेतन पर रोक
रांची : मनरेगा योजनाअों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी फटकार लगायी. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. कहा कि कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतनेवाले अधिकारियों आैर कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि लगातार निर्देश देने के बावजूद […]
रांची : मनरेगा योजनाअों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी फटकार लगायी. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. कहा कि कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतनेवाले अधिकारियों आैर कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि लगातार निर्देश देने के बावजूद अब तक मनरेगा मजदूरों का खाता पोस्ट अॉफिस से बैंक में शिफ्ट नहीं किया गया है.
यह निर्देश का उल्लंघन है. उन्होंने सभी लापरवाह बीडीअो व बीपीअो के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी. उपायुक्त सोमवार को रांची समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मनरेगा, इंदिरा आवास, एनआरएलएम, केसीसी सहित विभिन्न योजनाअों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उपायुक्त ने एक- एक कर सभी बीडीओ व बीपीओ से काम का लेखा-जोखा लिया. इसी क्रम में अधिकारियों के आंकड़ें को देखते हुए बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी काम नहीं कर रहा है. उन्होंने डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिया कि तमाड़, मांडर, इटकी, नगड़ी की स्थिति सबसे खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement