गोड्डा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी के खिलाफ दर्ज यौन शोषण मामले में बोआरीजोर पुलिस अब तक हाथ पे हाथ धरे बैठी है. थाना में कांड दर्ज हुए पांच दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस ने न तो किसी की निशानदेही पर छापेमारी की है और न ही आगे की कोई कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार यह दावा कर रही है कि आवश्यक साक्ष्य की पड़ताल की जा रही है.
सोमवार को छुट्टी पर रहे थाना प्रभारी : थाना प्रभारी बोआरीजोर योगेंद्र प्रसाद सोमवार को अवकाश पर थे. बताया जाता है कि अब वे मंगलवार को ही इस संबंध में कोई कार्य देखेंगे.
मुन्ना अभी भी अंडर ग्राउंड : पुलिस के डर से मुन्ना मरांडी अंडर ग्राउंड हो गया है. हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न की पीड़िता को मुन्ना अपने साथ लेकर दुमका, फरक्का तथा भागलपुर गया था. उन जगहों से साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस वहां जायेगी.
अब तक मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं : इधर, नाबालिग से शादी प्रकरण में मेडिकल बोर्ड का गठन होना है. सिविल सर्जन डॉ प्रवीण राम ने बताया कि अब तक टीम के गठन का कहीं से निर्देश नहीं मिला है. वहीं, यह मामला अब तक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत में लंबित है. कानूनी प्रावधान के अनुसार, पहले मामले के संबंध में कोर्ट संज्ञान लेगा. फिर संलिप्तों के विरुद्ध समन जारी किया जायेगा.