रातू में रथयात्रा व मेला आज
रातू: आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया बुधवार को रातू में लगनेवाले ऐतिहासिक रथ मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला में श्रृंगार प्रसाधन, मिठाई, घरेलू उपकरण की दुकान सज गयी है. मेला में आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं, वुगी-वुगी डांस व झूला लग गया है. मंगलवार को एक पखवारे तक गर्भगृह में रहने […]
रातू: आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया बुधवार को रातू में लगनेवाले ऐतिहासिक रथ मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला में श्रृंगार प्रसाधन, मिठाई, घरेलू उपकरण की दुकान सज गयी है. मेला में आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं, वुगी-वुगी डांस व झूला लग गया है.
मंगलवार को एक पखवारे तक गर्भगृह में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को पुजारी कामदेव नाथ मिश्रा, करुणा मिश्रा, दामोदर मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर मूर्तिकार संतोष सूत्रधार ने नेत्रदान अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद आम लोगों के लिए भगवान का दर्शन सर्वसुलभ हो गया.
रात में विग्रह स्वामी को भोग अर्पित कर प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार की सुबह महाआरती व पूजा-अर्चना कर मंदिर का पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जायेगा. सायं चार बजे रथयात्रा निकाली जायेगी. मेला को लेकर प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए व्यापक व्यवस्था कर दंडाधिकारी समेत सशस्त्र बल की तैनाती की है. वहीं कई सामाजिक संगठन द्वारा सेवा शिविर लगाया जायेगा. मेला में वॉच टावर बनाया गया है जहां वोलंटीयर तैनात रहेंगे. मंदिर व मेला स्थल पर पांच सीसीटीवी लगाये जायेंगे.