थानों और पिकेट के समीप मोबाइल टावर लगाये जायेंगे
रांची: झारखंड में हाल के दिनों में नक्सलियों ने कुछ मोबाइल टावर उड़ाये हैं. अब नक्सली मोबाइल टावर को निशाना न बना सकें, इसको लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई. इस दौरान बीएसएनएल के अधिकारी भी मौजूद थे. तय हुआ कि कुछ टावर को पुलिस थाना और पुलिस पिकेट के समीप लगवाया जायेगा. […]
रांची: झारखंड में हाल के दिनों में नक्सलियों ने कुछ मोबाइल टावर उड़ाये हैं. अब नक्सली मोबाइल टावर को निशाना न बना सकें, इसको लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई. इस दौरान बीएसएनएल के अधिकारी भी मौजूद थे. तय हुआ कि कुछ टावर को पुलिस थाना और पुलिस पिकेट के समीप लगवाया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पुलिस 700 से ज्यादा मोबाइल टावर अपनी देखरेख में लगवा चुकी है. वहीं, दूसरी ओर करीब 900 मोबाइल टावर लगाने से संबंधित एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार संचार व्यवस्था को नक्सली भविष्य में क्षतिग्रस्त नहीं कर सकें, इसके लिए अन्य उपाय भी किये जा रहे हैं.