उल्लेखनीय है कि इटेहे गांव में 25 जून की रात लोगों ने पंचायत कर डायन- बिसाही होने के आरोप में महिला को घसीट कर घर से बाहर निकाला और पीट- पीट कर उसकी हत्या कर दी. बाद में महिला के शव को उसके घर में ले जाकर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लोग अपने-अपने घर चले गये. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. 26 जून को सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घटना को लेकर केस दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार मामले में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
Advertisement
डायन हत्या मामले में आठ लोगों ने किया सरेंडर
रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटेह निवासी महिला भूखली देवी को डायन-बिसाही मामले में हत्या करने के आरोप में आठ लोगों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जिन्होंने सरेंडर किया, उनमें कृष्णा गोप, पंगरा उरांव, चारू उरांव, शंतू लोहरा, सुनील उरांव, शिवशंकर उरांव, महादेव उरांव और बिखला मुंडा का नाम शामिल है. सरेंडर करनेवाले आरोपियों […]
रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटेह निवासी महिला भूखली देवी को डायन-बिसाही मामले में हत्या करने के आरोप में आठ लोगों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जिन्होंने सरेंडर किया, उनमें कृष्णा गोप, पंगरा उरांव, चारू उरांव, शंतू लोहरा, सुनील उरांव, शिवशंकर उरांव, महादेव उरांव और बिखला मुंडा का नाम शामिल है.
सरेंडर करनेवाले आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी न्यायालय ने मंगलवार को पुलिस को दी है. यह जानकारी सदर डीएसपी और रांची पुलिस प्रवक्ता विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अारोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे. आरोपियों ने पुलिस की दबिश के कारण न्यायालय में सरेंडर किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी कृष्णा गोप स्थानीय नेता है.
उल्लेखनीय है कि इटेहे गांव में 25 जून की रात लोगों ने पंचायत कर डायन- बिसाही होने के आरोप में महिला को घसीट कर घर से बाहर निकाला और पीट- पीट कर उसकी हत्या कर दी. बाद में महिला के शव को उसके घर में ले जाकर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लोग अपने-अपने घर चले गये. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. 26 जून को सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घटना को लेकर केस दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार मामले में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement