17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब कारोबार के आरोप में 53 गिरफ्तार

रांची़: राज्य सरकार ने झारखंड में अवैध शराब की रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर छापामारी कर विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. वहीं कई मामले भी दर्ज कराये हैं. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम ने अवैध देशी–विदेशी शराब निर्माताअों […]

रांची़: राज्य सरकार ने झारखंड में अवैध शराब की रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर छापामारी कर विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. वहीं कई मामले भी दर्ज कराये हैं.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम ने अवैध देशी–विदेशी शराब निर्माताअों व कारोबारियों के खिलाफ पूरे राज्य में छापामारी अभियान शुरू किया है.

अविनाश कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान अवैध शराब निर्माण व कारोबार से जुड़े 74 मुकदमे दर्ज किये गये और 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 11 अभियुक्त छापामारी के दौरान मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार अभियुक्तों में से पांच को जेल भेज दिया गया है. राज्यव्यापी इस अभियान के तहत 1,80,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें